देवनागरी कॉलेज मेरठ में वर्किंग साइंस मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन

    देवनागरी कॉलेज मेरठ में वर्किंग साइंस मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन

आज देवनागरी कॉलेज मेरठ में रसायन विज्ञान विभाग में वर्किंग साइंस मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ कॉलेज के यशस्वी उप प्राचार्य प्रो बी. एस. यादव और प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य संजीव त्यागी जी के द्वारा रिबन काट कर किया गया।

इस प्रतियोगिता में विज्ञान के छात्र छात्राओं ने उत्साह से प्रतिभाग किया और DNA structures, eye treatment, lavalamp, test for purity of food alteration, fM jsfM; ks, aM LDR buzzer.com fey artificial hands humans heart, कार्बन purification for industries with सोलर पैनल आदि विषयों पर माडल बनाकर प्रदर्शित किया गया।

कॉलेज और बाहर से आए हुए अतिथियों ने छात्रों के प्रदर्शन को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और निर्णायक मंडल में   डॉ0 एवरेस्ट और प्यारे लाल जिला अस्पताल से डॉ0 दिव्याशु सेंगर और डॉ0 मनोज कुमार ने बेस्ट टीम का चयन किया और टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया गया।

सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान भी किये गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे आर्गनाइजिग सेक्रेटरी प्रो. ऊषा रानी और असिस्टेंट प्रोफेसर दीप एन. मौर्य तथा छात्र-छात्राओं में श्वेता, प्रिया, शिवानी, तनु, प्रतिष्ठा, मानसी लोधी, प्रशांत और हर्ष आदि का विशेष सहयोग रहा।

लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।