आने वाले समय में प्रोजेक्ट मैनेजर्स की जरूरत

आने वाले समय में प्रोजेक्ट मैनेजर्स की जरूरत

प्रोफेसर आर. एस. सेंगर

एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में 70 लाख के लगभग प्रोजेक्ट मैनेजर्स की जरूरत होगी। इसीलिए बीबीए. बीटेक या फाइनेंस के ग्रेजुएट्स के लिए यह मौकों का क्षेत्र है।

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के पेशेवरों की खूब मांग है। एक प्रोजेक्ट मैनेजर की प्रमुख जिम्मेदारियों में लीक से हटकर आइडिया लाना, उन्हें टीम के साथ मिलकर लाभ देने वाली और अमल करने योग्य योजना में बदलना, लक्ष्य की समय सीमा और चल रहे कार्यों की समीक्षा करना और समय सीमा के अंदर काम का प्रबंधन करना आदि होते हैं।

इसमें फाइनेंस इंश्योरेंस और मेन्यूफैक्चरिंग उद्योगों में खूब मौके हैं। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल यानी पीएमपी सर्टिफिकेशन के साथ एंट्री लेवल की प्रोजेक्ट मैनेजर की जॉब में वेतन 904,400 रुपये प्रति वर्ष से अधिक है। क्या हो रास्ता बीबीए या एमबीए छात्र इसे बतौर स्पेशलाइजेशन चुन सकते हैं। या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का पीजी डिप्लोमा करें या ऑनलाइन कोर्सेस करें पीएमपी मटिफिकेशन लेकर खुद को बतौर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का पेशेवर बनाएं प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की कंपनी के साथ काम का अनुभव लें।

क्या है पीएमपी सर्टिफिकेशन

                                                               

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल (पीएमपी) प्रमाणन किसी पेशेवर प्रोजेक्ट से जुड़े लोगे, उनकी कामकाज, लक्ष्यों के प्रबंधन की दक्षता को मापता है यह प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन है। इसके सर्टिफिकेशन के अंतर्गत लगभग सभी उद्योग जैसे हेल्थकेयर मेन्यूफैक्चरिंग फाइनेंस आईटी स्टार्ट-अप आदि शामिल हैं।

प्रमुख सर्टिफिकेशन हैं- PMP Certification PRINCE2 Foundation and Practitioner Certification PRINCE2 Foundation Certification Professional in Project Management (PPM) CompTIA Project+ Certified Project Manager (CPM-MAPM) कोर्स के ऑनलाइन मंच lisdt.in, amityonline.com, online.namims.edu, Google, Udemy, Coursera, edX. Simplilearn.-

लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।