फसलों के लिहाज से बेहतर है मौसम

                     फसलों के लिहाज से बेहतर है मौसम

दिसंबर के महीने में सर्दी का एहसास लगातार बढ़ रहा है। रात सर्द हो रही है। यह मौसम जहां लोगों को परेशान कर रहा है। वहीं किसानों के लिए यह मौसम बेहद अच्छा है। इस समय जो मौसम चल रहा है वह का मौसम फसलों को फायदा पहुंचा रहा है। अगले 4 से 5 दिन तक यह मौसम ऐसा ही बना रहेगा, लेकिन अगले 5 दिन के बाद मौसम में थोड़ा-सा बदलाव होगा, जिसके चलते मौसम में पाला और कोहरे की धुंध की बढ़ोत्तरी हागी। इसके लिए अपनी फसल का बचाव करने के लिए किसानों को अपनी फसल में पानी की सिंचाई करनी होगी। जिससे किसान अपनी फसलों में नुकसान से बच सकेंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डा. आर. एस. सेंगर का कहना है कि यह समय फल, फूल और सब्जी के लिए बेहतर साबित होगा। इसलिए किसानों को इस मौसम का लाभ उठाना चाहिए।

अगले पांच दिन कोहरे और पाले का होगा असर

चूँंकि दिसंबर के महीने में इस वर्ष अभी तक पिछले वर्ष के मुकाबले सर्दी का एहसास कम है। जिसके चलते किसानों के लिए यह मौसम बेहद उपयुक्त और लाभदायक है। अगले पांच दिन तक किसानों के लिहाज से मौसम बेहद अच्छा रहेगा। पांच दिन के बाद पाले और कोहरे की धुन पड़ेगी, जो किसानों की फसलों के लिए नुकसानदायक रहेगी। इसलिए किसानों को अभी से ही तैयारी करनी चाहिए और इससे बचाव के लिए किसानों को अपनी फसलों को पानी से सीचना होगा, अन्यथा किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। डा. आरएस सेंगर ने बताया कि इस मौसम में बच्चे और बुजुर्गों को बेहद सावधानी भी बरतनी जरूरी है। क्योंकि इस मौसम में बीमारियों का प्रकोप भी अधिक देखने को मिलता है। विशेष रूप से वायरस और डेंगू की शिकायत इस मौसम में अधिक ही होती है। इसलिए इससे बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की बेहद आवश्यकता होती है।