किसान मानधन योजना से वृद्धावस्था में मिला बड़ा सहारा

देश में किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन समस्त योजनाओं का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसान ₹55 प्रति माह निवेश करके 60 की उम्र के बाद हर महीने ₹3000 की पेंशन का लाभ उठा सकते है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए लागू की .गई है। केंद्र सरकार की इस योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने धरातल पर उतारा है। किसानों को वृद्धावस्था में किसी के सामने रूपयों के लिए हाथ ना फैलाना पड़े और वे आत्मनिर्भर बने रहें तथा उनका मान सम्मान  बना रहे सरकार ने इस पर विशेष ध्यान दिया है। प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक के लघु एवं सीमांत किसान लाभान्वित हो रहे हैं। 18 वर्ष की आयु वाले किसान. को प्रति माह ₹55 एवं 40 वर्ष की आयु वाले किसान को ₹200 महीना प्रतिमाह जमा करना होता है। इस योजना के तहत 50 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान किसान करते हैं और 50 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान सरकार करती है। प्रदेश में इस योजना के तहत मार्च 2022 तक 2,49,203 लाभार्थियों को कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है। इसमें पुरुष एवं महिला 26 प्रतिशत हैं। इस योजना में 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के 23.60 25 से 35 वर्ष के 49.90ः तथा 36 से 40 आयु वर्ग के 26.40 वर्ष 2015 और 16 की गणना के अनुसार प्रदेश के लघु एवं सीमांत कृषक परिवारों की संख्या 221.10 लाख अर्थात 92.80 प्रतिशत है। प्रदेश सरकार अधिक से अधिक लघु एवं सीमांत किसानों .को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए निरन्तर प्रयासरत रही है।