
कृषि विश्वविद्यालय में बीटेक कंप्यूटर साइंस की कक्षाएं होगी प्रारंभ Publish Date : 30/03/2025
कृषि विश्वविद्यालय में बीटेक कंप्यूटर साइंस की कक्षाएं होगी प्रारंभ
कृषि विश्वविद्यालय में 13 और असिस्टेंट प्रोफेसर करेंगे जॉइन प्रबंधन परिषद ने दी स्वीकृति
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रबंधन परिषद की सातवीं बैठक में 13 नए अस्सिटेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की गई, इसके अलावा विश्वविद्यालय में बीटेक कंप्यूटर साइंस की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी, जिसमें 40 छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के के सिंह ने बताया ने बताया कॉलेज आफ बायोटेक्नोलॉजी में इस बार बीटेक कंप्यूटर साइंस के 40 छात्र-छात्राओं को प्रवेश देकर कक्षाएं प्रारंभ करने की व्यवस्था कर दी गई है जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ही नहीं पूरे प्रदेश के छात्राओं को लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने पर विशेष प्रयास किया जा रहा है। वित्त नियंत्रण पंकज चतुर्वेदी ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए बजट पास कर दिया गया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय में दो नई गाड़ियों को खरीदने तथा प्रबंधन परिषद के सदस्यों के मानदेय को बढ़ाया गया है। इसके अलावा प्रबंधन परिषद के सदस्य अतुल कुमार का कार्यकाल पूरा होने पर उनको विदाई दी गई तथा नए प्रबंधन परिषद सदस्य के रूप में नामित एमएलसी माननीय सांसद धर्मेंद्र भारद्वाज का स्वागत किया गया।
प्रबंधन परिषद की साठवीं बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर के के सिंह ने की इस दौरान विशेष सचिव एग्रीकल्चर ओम प्रकाश शर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, विधायक रफीक अंसारी और प्रगतिशील किसान देवव्रत त्यागी, क्षेत्र उच्च शिक्षा निदेशक मोनिका सिंह, वैज्ञानिक सुधांशु सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की नॉमिनी सदस्य डॉक्टर सीमा जग्गी, अतुल कुमार, डीडी एग्रीकल्चर अशोक यादव तथा वित्त नियंत्रक एवं सचिव पंकज चतुर्वेदी आदि लोग शामिल रहे।