
आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ सेल का कुलपति ने किया उद्घाटन Publish Date : 04/03/2025
आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ का उद्घाटन
आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ सेल का कुलपति ने किया उद्घाटन
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रोफेसर के के सिंह ने 48.8 लाख रुपए की लागत से बने आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ का उद्घाटन किया। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से शिक्षा शोध एवं प्रसार की गतिविधियों की गुणवत्ता पर नजर रखते हुए, विश्वविद्यालय में उनका डॉक्यूमेंटेशन किया जाएगा। विश्वविद्यालय में इसके लिए एक अलग से हाल सभी आवश्यक एवं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर तैयार किया गया है।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर रामजी सिंह, वित्त नियंत्रक पंकज कुमार चतुर्वेदी, निर्देशक प्रसार डॉक्टर पी के सिंह, निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट प्रोफेसर आर एस सेंगर, निर्देशक शोध डॉ राम कमल खिलाड़ी, अधिष्ठाता डॉ विवेक धामा, डॉ बी आर सिंह, डॉक्टर रविंद्र कुमार, डॉ विजेंद्र सिंह, डॉक्टर डी के सिंह, नोडल अधिकारी निर्माण, डॉक्टर जयवीर यादव, निदेशक प्रशासन डॉ मनीष शुक्ला, डॉ लोकेश गंगवार, डॉ अमित कुमार और डॉ रचना वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। इनके साथ ही डॉ वी पी ध्यानी, रितुल सिंह आदि भी मौजूद रहे।