परीक्षाएं Publish Date : 18/01/2025
परीक्षाएं
सिडबी ग्रेड- A एव B (फेज-II) परीक्षा-2025
परीक्षा की तिथिः 19 जनवरी, 2025।
इस परीक्षा में दो पेपर होंगे। Paper-I में अंगेजी भाषा से और Paper-II में वित और प्रबन्धन, वित्तीय अनुपात, निवेश, बैंकिंग व मर्चेंट बैंकिंग आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करें- sidbi.in/en
एमपी हाई कोर्ट जेजेए परीक्षा-2024
परीक्षा की तिथिः 20 जनवरी, 2025।
यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जानी है। इस परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी और कम्प्यूटर ज्ञान से जुड़े 20 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अतिरिक्त, परीक्षार्थियों को 40 मिनट में 300 शब्दों की अलनग-अलग हिंदी और अंगेजी टाइपिंग भी करनी होगी।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करें- mphc.gov.in/exam-details