पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों का वर्गीकरण Publish Date : 06/11/2024
पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों का वर्गीकरण
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
पोषक तत्वों को पौधों की आवश्यकतानुसार निम्न प्रकार वर्गीकृत किया गया है।
मुख्य पोषक तत्व-
नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश।
गौण पोषक तत्व-
कैल्सियम, मैग्नीशियम एवं गन्धक।
सूक्ष्म पोषक तत्व-
लोहा, जिंक, कापर, मैग्नीज, मालिब्डेनम, बोरान एवं क्लोरीन।
पौधों में आवश्यक पोषक तत्व एवं उनके कार्यः-
पौधों के सामान्य विकास एवं वृद्धि हेतु कुल 16 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। इनमें से किसी एक पोषक तत्व की कमी होने पर पैदावार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और भरपूर फसल नहीं मिल पाती है।
कार्बन, हाइड्रोजन व आक्सीजन को पौधे हवा एवं जल से प्राप्त करते है।
नाइट्रोजन, फस्फोरस एवं पोटैशियम को पौधे मिट्टी से प्राप्त करते है। इनकी पौधों को काफी मात्रा में जरूरत रहती है। इसलिए इन तत्वों को प्रमुख पोषक तत्व कहते है।
कैल्शियम, मैग्नीशियम
शून्य लागत या खर्च कर ह्यूमिक एसिड घर में तैयार करने की विधि
गौ माता के गोबर और घास से तैयार पांच सूखे हुए उपले या कन्डे आदि को किसी प्लास्टिक ड़म में डाल दें।
ड्ऱम में 2 किलोग्राम गूढ़ या मिठाई या 4 लीटर गन्ना रस और 2 किलोंग्राम दाल का आटा या बेंसन डालकर पानी में मिलाकर ड़म में 100 लीटर पानी डालकर कंडा या उपला को दिन में दो बार खूब हिला देने के बाद जूट बोरी से ढक कर उसको छायादार स्थान पर रख दें।
इस मिश्रण को चार दिन तक चलाने के बाद उपला या कंडा बाहर निकाल कर उसे सुखा लें।
अब ड्ऱम में 100 लीटर ह्यूमिक एसिड तैयार हो चुका है।
सिंचाई के दौरान एक एकड़ जमीन या खेती में उपयोग करें और सर्वाधिक लाभ प्राप्त करें।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।