कुछ ऐसी दवायें भी होती हैं, जिनके उपयोग से बीमारियाँ नहीं होती

कुछ ऐसी दवायें भी होती हैं, जिनके उपयोग से बीमारियाँ नहीं होती हैं, जैसे-

1. कसरत भी एक बहत बढ़िया दवाई है।

२. सुबह-शाम घूमना भी एक उत्तम औषधी है।

३. व्रत रखना भी एक आध्यात्मिक औषधी है।

४. परिवार के साथ भोजन करना भी सभी व्याधियों की एक अच्छी दवाई है।

५. हँसी मज़ाक़ करना भी एक दवाई है।

६. गहरी नींद एक अच्छी दवाई है।

७. अपनों के संग व्यतीतत करना भी एक तरह की दवाई ही है।

८ ख़ुश रहने से बढ़कर कोईं दवाई नही है।

९. कुछ मामलों में चुप रहना भी एक दवाई की तरह ही काम करता है।

१०. लोगों का सहयोग करना भी एक दवाई है।

११. यह एक सनातन सत्य है कि एक अच्छा दोस्त तो पूरी की पूरी दवाई की दुकान ही होता है।

नोट: मैं दवाई बताने की फ़ीस नहीं लेता, आपकी ख़ुशी ही मेरी फ़ीस

लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल   कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।