प्रतियोगी सामान्य ज्ञान

प्रतियोगी सामान्य ज्ञान

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं। नीचे कुछ ऐसे ही प्रश्नों का संकलन दिया गया है, जिनके अभ्यास से आप परीक्षा की तैयारी को सुनिश्चित कर सकते हैं:

1.   आर्यभट्ट गुप्त काल के प्रसिद्ध थे-

(a) गणितज्ञ

(b) कवि

(c) वैद्य

(d) नाटककार

उत्तर- A

2. कौन-सा राज्य भारत के सबसे पूर्वी भाग पर स्थित है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) राजस्थान

(c) अरुणाचल प्रदेश

(d) पंजाब

उत्तर- C

3. ‘वी द पीपल’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(a) नानी पालखीवाला

(b) खुशवंत सिंह

(c) के नटवर सिंह

(d) डॉ. कर्ण सिंह

उत्तर- A

4. दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ कहां पर स्थित है?

(a) लेह-लद्दाख

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) उत्तराखंड

(d) मणिपुर

उत्तर- B

5. निम्नलिखित में से कौन एक सतत विकास लक्ष्य नहीं है?

(a) लिंग समानता

(b) जलवायु क्रिया

(c) ओजोन परत का संरक्षण

(d) जल के नीचे जीवन

उत्तर- C

6. “यूकी भांबरी” किस खेल से जुड़े हैं?

(a) टेनिस

(b) तैराकी

(c) बैडमिंटन

(d) क्रिकेट

उत्तर- A

7. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहां स्थित है?

(a) दिल्ली

(b) देहरादून

(c) भोपाल

(d) नागपुर

उत्तर- B

लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।