गन्ने की खेती में महिलाओं के लिए मिले रोजगार

मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ने कई सराहनीय कदम उठाए हैं जिससे प्रदेश की महिला किसानों को फायदा मिल रहा है योगी सरकार महिला हितों की रक्षा के लिए भी लगातार काम कर रही है महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति जैसे प्रयासों का ही परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहे हैं सरकार की इस पहल ने महिलाओं के लिए गन्ने की खेती से भी आए के साधन तैयार कर दिए हैं प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहलाने वाली यह फसल अब महिला सशक्तिकरण का भी कारक बन गया है दर्शन प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 59 महिलाओं को रोजगार दिया है योगी सरकार ने महिलाओं को गन्ने की आधुनिक खेती से जुड़ा है सरकार को इस अनूठी पहल के तहत प्रदेश के 37 जिलों में 3003 महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है इन समूह से कुल 58905 महिलाएं जुड़ी हुई है इन महिलाओं को गन्ना विकास विभाग ने सिंगल बेड और सिंगल बेड चिप विधि से गन्ना पौधा सेटिंग तैयार करने को ट्रेनिंग दी है उसी का परिणाम है कि महिलाएं अपने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार पा रही हैं जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हुई है और गन्ने की नर्सरी तैयार करने की क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य हो रहा है!

केंद्र सरकार गन्ना किसानों की दुकानों को समझते हुए उनके बकाए के जल्द से जल्द भुगतान का लक्ष्य रखा था हमने इस लक्ष्य को भी तेजी से पूरा किया पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसान इस बात को भूले नहीं है कि वर्ष 2017 से पहले कैसे किसानों की मेहनत का पैसा सालों साल किस्सों में दिलाया जाता था योगी जी की सरकार ने बकाया भी चुकाया और नए सीजन का भुगतान भी तेजी से किया है आज पिछले ट्राई सत्र का 98% से अधिक का भुगतान हो चुका है और मौजूदा सत्र का भी लगभग 70\% भुगतान हो चुका है किसानों का जितना भुगतान योगी जी की सरकार ने किया है उतना पिछले 2 सरकारों ने अपने 10 वर्षों में नहीं किया गया था यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने  किसानों को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं!