एजुकेशन - कॅरिअर फेलोशिप पाने का सुनहरा अवसर      Publish Date : 22/06/2025

     एजुकेशन - कॅरिअर फेलोशिप पाने का सुनहरा अवसर

                                                                                                                                                   प्रोफेसर आर. एस. सेंगर

एआईसीटीई का यह प्रोग्राम आपको अभिनव उत्पादों के विकास के लिए वित्तीय व अन्य सहायता प्रदान करेगा

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने छात्र-उद्यमियों के बीच नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख पहल के रूप एआईसीटीई प्रोडक्टाइजेशन फेलोशिप (एपीएफ) प्रोग्राम की शुरुआत की है। एपीएफ पहल नवाचार में रुचि रखने वाले छात्रों को सहायता प्रदान करेगी, जिससे उन्हें आशाजनक विचारों को बाजार के लिए तैयार उत्पादों और सेवाओं में बदलने में सहायता प्राप्त होगी।

इसमें एआईसीटीई अनुमोदित संस्थानों के छात्र आवेदन कर सकते हैं। यह फेलोशिप उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्रों को समाज की समस्याओं को हल करने वाले अभिनव उत्पादों या सेवाओं के विकास के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी।

क्या है यह फेलोशिप

एआईसीटीई की यह फेलोशिप छात्र की टीमों को प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट से लेकर प्रोटोटाइप निर्माण, टेस्टिंग, बाजार मान्यता और वाणिज्यीकरण तक का मार्ग तय करने में सहयोग करती है। फेलोशिप के लिए उम्मीदवारों को एक टीम बनाकार आवेदन (व्यक्तिगत नहीं) करना होगा। इस दौरान छात्रों को कोई अन्य वित्तीय सहायता स्वीकार नहीं होगी। इसके अलावा परियोजना के पेटेंट और व्यावसायिक अधिकार संस्थान और छात्र, दोनों के पास सुरक्षित होंगे।

फेलोशिप के पात्र

इसमें आवेदन करने के लिए छात्र एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों या विश्वविद्यालयों से पूर्णकालिक स्नातक, स्नातकोत्तर या पीएचडी में अध्ययनरत होना चाहिए। टीम में अधिकतम तीन सदस्य (विशेष मामलों में चार) हो सकते हैं। किसी अन्य संस्थान के भी छात्र आवेदन कर रहे हैं, तो उनके लिए बोनाफाइड प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। हालांकि विशेष रूप से प्राथमिकता उन छात्रों को प्रदान की जाएगी, जो किसी हैकौन, ग्रांड चैलेंज या नवाचार प्रतियोगिता में प्रतिभागी या विजेता रह चुके हैं।

मासिक फेलोशिप प्रदाय राशि

फेलोशिप के तहत वित्तीय सहायता का उद्देश्य छात्रों को उनकी अवधारणाओं के प्रमाण को प्रोटोटाइप में बदलने, परीक्षण करने और नवाचारों का व्यावसायीकरण करने में मदद करना है। इसलिए चयनित टीमों को दो वर्षों तक रुपये 37,000 की मासिक फेलोशिप प्रदान की जाएगी। प्रत्येक टीम को विविध विकास और उसके व्यय के लिए रुपये 50,000 तक का वार्षिक आकस्मिक अनुदान भी मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

यदि आप एआईसीटीई की एपीएफ फेलोशिप प्रोग्राम के लिए पात्र हैं और इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप एआईसीटीई युक्ति पोर्टल yukti.mic.gov.in/login पर लॉगिन करके ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।