
सशस्त्र सेनाओं में करियर Publish Date : 11/06/2025
सशस्त्र सेनाओं में करियर
प्रोफसर आर. एस. सेंगर
‘‘सुमित 12वीं की पढ़ाई के साथ ही पिछले साल से एनडीए की भी तैयारी कर रहे हैं। वह इंडियन आर्मी में अफसर बनना चाहते हैं, ताकि वह देश की सेवा कर सकें और परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियां भी संभाल सकें। सेना में अच्छे वेतन के अलावा मिलने वाली अन्य सुख-सुविधाओं के कारणों से भी वह इस क्षत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। ऐसा केवल एक सुमित का ही उदाहरण नहीं है। हर साल संघ लोक सेवा आयोग की ओर से होने वाले नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) एग्जाम और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) एग्जाम में सम्मिलित होने वाले लाखों आवेदकों की संख्या से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवाओं में भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना में जाने का क्रेज दिनोंदिन कितना बढ़ता जा रहा है।
12वीं के बाद सेना में एंट्रीः 12वीं के बाद यदि आप थलसेना, वायुसेना और नौसेना में जाना चाहते हैं, तो इसके लिए एनडीए सबसे अच्छा विकल्प है।
इस परीक्षा में अब लड़कियां भी शामिल हो सकती हैं और अपनी पसंद के अनुसार तीनों सेनाओं में से किसी में भी एनडीए के माध्यम से स्थायी कमीशंड अफसर बन सकती हैं। इस परीक्षा के माध्यम से थलसेना में जाने के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए।
लेकिन यदि आप भारतीय वायुसेना और नौसेना में जाना चाहते हैं तो पीसीएम विषयों के साथ 60 प्रतिशत अंकों से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है
उम्र सीमा: 16.5 से 20 साल है। यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। अधिक जानकारी के लिए https://www-upsc-gov-in पर सर्च करें।
स्नातक के बाद भर्तीः आप भारतीय सशस्त्र सेनाओं में स्नातक के बाद कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (सीडीएस) के माध्यम से भी जा सकते हैं। यह परीक्षा भी साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के लिए उम्र सीमा 20 से 25 साल होनी चाहिए तथा उम्मीदवार का अविवाहित होना अनिवार्य है।
एनडीए और सीडीएस के अलावा अन्य परीक्षाएं:
एयरफोर्स कामन एडमिशन टेस्ट (एफ्कैट) और अग्निवीर के माध्यम से भी सेनाओं में जा सकते हैं। सेना को आप इंजीनियरिंग और मेडिकल सेवाओं के लिए भी ज्वाइन कर सकते हैं
प्रादेशिक सेना में भी मौके
आप तीनों भारतीय सेनाओं (थलसेना, वायुसेना व नौसेना) के अलावा प्रादेशिक सेना में भी भर्ती हो सकते हैं। इसके माध्यम से आप भारतीय सेना में भी अपनी सेवाएं दे सकते हैं। देश में नौ अक्टूबर 1949 से टेरिटोरियल आर्मी अस्तित्व में है। इस समय इसकी कुल 32 बटालियन हैं। इस सेना में भी महिला और पुरुष दोनों शामिल हो सकते हैं। इस सेना में अफसर पदों पर भर्ती के लिए योग्यता ग्रेजुएशन तथा उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट (www-indianarmy.nic.in) पर सर्च करें।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।