
पर्यटन उद्योग मे अवसरों की कमी नहीं Publish Date : 31/05/2025
पर्यटन उद्योग मे अवसरों की कमी नहीं
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
पर्यटन उद्योग आज न केवल यात्रा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों को एक अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने में भी मदद कर रहा है। यही कारण है कि अब अधिकतर युवाओं का रुझान मेडिकल टूरिज्म की ओर बढ़ रहा है। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर्यटकों को कुशल चिकित्सकीय पेशेवरों के जरिये बेहतर बायोमेडिकल और नर्सिंग सुविधाएं दी जाती हैं। इस क्षेत्र में नौकरी की संभावनाएं निरंतर बढ़ रही हैं।
यदि आप भी इस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके पास विभिन्न स्थानों और अस्पतालों का अच्छा ज्ञान होना चाहिए, ताकि आप पर्यटकों के लिए एक सर्वश्रेष्ठ अस्पताल का चयन करने एवं वीजा संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने में उनकी मदद कर सकें।
मेडिकल टूरिज्म कोर्स का परिचय
मेडिकल टूरिज्म कोर्स चिकित्सा सुविधाओं से संबंधित है, जिसमें आपको बताया जाएगा कि चिकित्सा टूरिज्म से कैसे संबंधित है। आपको अंतरराष्ट्रीय रोगियों की देखभाल के विभिन्न तरीकों, यात्रा और पर्यटन उद्योग, लॉजिस्टिक्स और आतिथ्य उद्योग आदि विषयों से परिचित कराया जाएगा। साथ ही चिकित्सक पर्यटकों के साथ बेहतर संचार करने का कौशल भी सिखाया जाएगा।
ऐसे करें शुरुआत
यदि आप इस क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो आप 12वीं के बाद मेडिकल टूरिज्म में स्नातक कर सकते हैं। आप मेडिकल टूरिज्म में सर्टिफिकेट और हेल्थ केयर मैनेजमेंट और हॉस्पिटल ऑपरेशन मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी कर सकते हैं। इसके अलावा मेडिकल टूरिज्म में स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा और एमबीए कोर्स मुख्य रूप से ऐसे पेशेवरों के लिए ही डिजाइन किए गए हैं, जो अधिक विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं। आप चाहें तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आईसीआरआई, बंगलूरू से मेडिकल टूरिज्म में सर्टिफिकेट, स्वयं पोर्टल से टूरिज्म प्लानिंग ऐंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट व अन्य प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं।
इन ट्रेंड की है मांग
आजकल मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में विदेशी पर्यटकों के लिए आयुर्वेद और योग एक आकर्षण का क्षेत्र बना हुआ है। भारत में ऐसे कई होटल, रिसॉर्ट और आयुर्वेद केंद्र हैं, जो लोगों को यह सुविधा दे रहे हैं और कई विदेशी पर्यटक विशेष रूप से आयुर्वेद उपचार के लिए भी भारत का रुख करते हैं। पर्यटन मंत्रालय के 'अतुल्य भारत अभियान' के तहत योग, आयुर्वेद और स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसलिए इस क्षेत्र में युवाओं के लिए अवसरों की कमी नहीं है। आप स्पा और वेलनेस इंडस्ट्री, क्लीनिक और हेल्थ स्पा, एविएशन इंडस्ट्री आदि क्षेत्र में अपना बेहतरीन कॅरियर बना सकते हैं।
लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।