कंप्यूटर अकाउंटिंग में हैं नौकरी के बेहतर विकल्प      Publish Date : 30/05/2025

        कंप्यूटर अकाउंटिंग में हैं नौकरी के बेहतर विकल्प

                                                                                                                                                         प्रोफेसर आर. एस. सेंगर

“जॉब मार्केट को देखते हुए और कॅरियर में आगे बढ़ने के लिए छात्रों को प्रोफेशनल कोर्सेज का चयन करना जरूरी है”-

आज के दौर में सब कुछ डिजिटल हो रहा है। फाइनेंस एवं अकाउंटिंग सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है, क्योंकि वर्तमान समय में अधिकतर ऑफिस में आय-व्यय का लेखा-जोखा या बही-खाते कंप्यूटर पर ही तैयार किए जा रहे हैं। हर कोई प्रोफेशनल कोर्स करके बेहतर नौकरी पाना चाहता है, इसलिए जॉब मार्केट को देखते हुए और कॅरियर में आगे बढ़ने के लिए आपको प्रोफेशनल कोर्स करने की जरूरत पड़ेगी। कंप्यूटर अकांउटिंग भी एक ऐसा ही कॅरियर है, जिसकी जरूरत हर छोटी-बड़ी प्राइवेट और सरकारी कंपनियों को होती है।

कोर्स को समझें

कंप्यूटर अकाउंटेंसी एक ऐसा कोर्स है, जिसे औसत पढ़ाई वाले युवा भी कर सकते हैं। टैली, बुसी या सैप जैसे ऐंडवांस सॉफ्टवेयर्स के आ जाने से डिजिटल अकाउंटेंसी का काम और भी आसान हो गया है। इस कोर्स में सैप, एमसीए, आईएफआरएस तथा इनकमटैक्स प्लानिंग जैसे नए विषय जुड़ने से डिजिटल अकाउंटेंसी के जानकारों के लिए कॅरियर के विकल्प बढ़ रहे हैं। इस कोर्स की अवधि एक साल से लेकर दो साल तक के लिए है।

क्या होगा कार्य क्षेत्र

नेशनल या मल्टीनेशनल कंपनियों में कंप्यूटर अकाउंटेंसी बहुत ही जिम्मेदारी भरा काम है। ऐसे प्रोफेशनल आजकल अकाउंट्स मेंटेन रखने के अलावा बैंक, ऑफिस के संचालन के लिए रोजमर्रा के खर्च आदि का ब्योरा भी यहीं रखते हैं।

कैसे बढ़ें आगे

अगर आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं या ग्रेजुएशन पास हैं, तो कंप्यूटर अकाउंटेंसी का यह कोर्स कर सकते हैं, क्योंकि इसके लिए कॉमर्स या फाइनेंस क्षेत्र का होना जरूरी नहीं है। हालांकि, आजकल कॉमर्स और फाइनेंस की पढ़ाई करने वालों के लिए कंप्यूटर अकाउंटिंग का ज्ञान रखना बहुत जरूरी हो गया है।

कहां से करें कोर्स

आमतौर पर ऐसे कोर्स अभी प्राइवेट कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा ही संचालित हो रहे हैं। कोर्स के अंतर्गत छात्रों को डाटा एनालिसिस ऐंड मैनेजमेंट, अकाउंट्स, बुक कीपिंग, एमएस ऑफिस, टैली के अलावा सैप और आईएफआरएस जैसे अकाउंटिंग के कुछ नए सॉफ्टवेयर्स की भी जानकारी दी जाती है।

कॅरियर के क्षेत्र

कंप्यूटर अकाउंटेंसी में युवाओं का भविष्य उज्ज्वल है। सरकारी और प्राइवेट, दोनों क्षेत्रों में नौकरी के अधिक अवसर उपलब्ध हैं, क्योंकि आजकल मॉल्स, बीपीओ, केपीओ या कंपनियों में अकाउंट्स के लिए ऑफिस अकाउंटेंट, अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, अकाउंट्स असिस्टेंट या अकाउंट्स मैनेजर की जरूरत होती है। जॉब मार्केट में मंदी आ जाने पर भी अकाउंटेंट्स की डिमांड बनी रहती है। मल्टीनेशनल कंपनियों के आने से कंप्यूटर अकाउंटिंग में नौकरी के अवसर बढ़ रहे हैं।

कितना मिलेगा वेतन

इस कोर्स को करने के बाद युवाओं को किसी भी कंपनी में शुरुआत में 10,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की सैलरी मिल जाती है।

लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।