कुछ ही हफ्तों में सीखें बेसिक कंप्यूटर साइंस      Publish Date : 25/05/2025

         कुछ ही हफ्तों में सीखें बेसिक कंप्यूटर साइंस

                                                                                                                                  प्रोफेसर आर. एस. सेंगर एवं इं0 कार्तिकेय

आईआईटी, बॉम्बे द्वारा शुरु शॉर्ट-टर्म कोर्सेज के जरिये छात्र कंप्यूटर से संबंधित कौशल सीख सकते हैं।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे द्वारा शुरुआती स्तर के पेशेवरों व छात्रों के कौशल को निखारने के लिए ऑनलाइन शॉर्ट-टर्म कोर्स की पेशकश की जा रही है। यह ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्स ग्लोबल स्तर के छात्रों के लिए शुरू किए गए हैं, जिसमें कंप्यूटर साइंस से संबंधित कोर्स फाउंडेशन ऑफ डाटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिदम, प्रोग्रामिंग बेसिक जैसे ऑनलाइन शॉर्ट-टर्म कोर्स शामिल हैं। ऑनलाइन कोर्स के द्वारा छात्रों को एल्गोरिदम का उपयोग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कौशल और डाटा को सही ढंग से प्रदर्शित करने का तरीका सिखाया जाएगा। यह कोर्स उन पेशेवरों के लिए भी उपयोगी है, जो कंप्यूटर साइंस से संबंधित कौशल को सीखकर शुरुआती स्तर की नौकरी में प्रवेश करना चाहते हैं।

प्रोग्रामिंग बेसिक

नौ सप्ताह के इस कोर्स में छात्रों को बेसिक प्रोग्रामिंग स्किल, कंप्यूटेशनल समस्या को हल करने के लिए C/C++ प्रोग्राम को लिखना, विभिन्न प्रोग्रामिंग का अभ्यास और बड़े प्रोग्राम को कैसे संभाला जाए आदि कौशल से परिचित कराया जाएगा। C/C++ प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को यह बताया जाएगा कि व्यावहारिक कंप्यूटेशनल समस्या को कैसे हल किया जाए। प्रोग्रामिंग बेसिक कोर्स में एल्गोरिदम, C/C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, इटरेटिव सॉल्यूशंस जैसे विषयों को शामिल किया गया है।

फाउंडेशन ऑफ डाटा स्ट्रक्चर

फाउंडेशन ऑफ डाटा स्ट्रक्चर कोर्स में आपको शुरुआती स्तर पर डाटा के विभिन्न प्रकारों से परिचय कराया जाएगा। छह सप्ताह के इस कोर्स में छात्रों को मुख्य रूप से डाटा को प्रदर्शित करने का प्रभावी तरीका सिखाया जाता है। इस कोर्स में डाटा के विभिन्न प्रकार, सेट्स ऐंड मेप्स, ग्राफ आदि विषय शामिल हैं। इसके अतिरिक्त स्टैक्स, क्यू और लिंक्ड लिस्ट के बारे में भी छात्रों को प्रारंभिक स्तर की जानकारी प्रदान की जाती है।

एल्गोरिदम

अक्सर बड़ी टेक कंपनियों में पेशेवरों से साक्षात्कार के दौरान एल्गोरिदम से संबंधित सवालों को अवश्य पूछा जाता है। यदि आपकी एल्गोरिदम विषय में रुचि है, तो आपको इसकी बेसिक जानकारी अवश्य होनी चाहिए। छह सप्ताह के इस कोर्स में छात्रों को एल्गोरिदम और स्ट्रक्चर के सही उपयोगों की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स में सॉटिंग ऐंड सर्चिग, न्यूमेरिकल एल्गोरिदम, ज्योमेट्री एल्गोरिदम, ग्राफ एल्गोरिदम जैसे विषय शामिल किए गए हैं।

ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग

यह कोर्स उन छात्रों के लिए शुरू किया गया है, जो बड़े और एक्स्टेंसिबल सिस्टम निर्माण के लिए प्रोग्रामिंग के विभिन्न सिद्धांतों के बारे में सीखना चाहते हैं। चार सप्ताह के इस कोर्स में छात्रों को सिखाया जाएगा कि ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड शैली में समस्या का समाधान कैसे किया जाए, ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग, C++ और स्टैंडर्ड टेंपलेट लाइब्रेरी (एसटीएल) का उपयोग कैसे किया जाए। इस कोर्स में पोलिमोर्फिज्म, इनहेरिटेंस स्टैंडर्ड लाइब्रेरी ऑफ C++ जैसे विषय शामिल हैं।

लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।