
यदि आप क्रिएटिव हैं तो टैटू डिजाइनिंग में बनाएं अपना कॅरियर Publish Date : 05/04/2025
यदि आप क्रिएटिव हैं तो टैटू डिजाइनिंग में बनाएं अपना कॅरियर
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
टैटू डिजाइनिंग, एक रोमांचक और रचनात्मक क्षेत्र है, जिसमें व्यक्ति अपनी कला और कल्पना का उपयोग करके शरीर पर सुंदर और स्थायी चित्र उकेरता है। यदि आप इस क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो आपको कला, डिजाइन और तकनीकी कौशल की अच्छी समझ होनी चाहिए। 12वीं में आर्ट या साइंस में कोई भी विषय चुना हो, लेकिन आर्ट (चित्रकला) के छात्र के लिए यह क्षेत्र अधिक उपयुक्त हो सकता है। इस कोर्स में आपको टैटू डिजाइनिंग की तकनीक, शरीर पर टैटू बनाने की कला, रंग, शेडिंग और विभिन्न डिजाइन स्टाइल सिखाए जाते हैं।
शरीर पर टैटू बनाने की कला
- टैटू डिजाइनिंग के कोर्स।
- डिप्लोमा इन टैटू आर्ट।
- बैचलर इन फाइन आर्ट्स।
- सर्टिफिकेट कोर्स इन टैटू आर्ट।
- डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स।
- सर्टिफिकेट कोर्स इन उडी आर्ट।
- डिप्लोमा इन बॉडी आर्ट।
- फ्रीलांस टैटू आर्टिस्ट कोर्स।
- डिप्लोमा इन एअरब्रश आर्ट।
- सर्टिफिकेट कोर्स इन पेंटिंग।
शिक्षण संस्थान
- राष्ट्रीय ललित कला संस्थान (निफा), दिल्ली।
- इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन, दिल्ली।
- गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, चेन्नई।
टैटू डिजाइनिंग के लिए उपरोक्त वर्णित कोर्सेज में से कोई भी कोर्स कर इस क्षेत्र में अपने करियर को बना सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।