
नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा में सफल होने के तरीके Publish Date : 05/03/2025
नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा में सफल होने के तरीके
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
अगर आप एनडीए की परीक्षा की तैयारी के दौरान इन महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखकर तैयारी करते हैं तो आपको निश्चित रूप से मिलेगी सफलता।
यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली एनडीए की परीक्षा के लिए 900 अंकों की दो परीक्षाएं होती हैं, जो गणित 300 अंक और सामान्य योग्यता परीक्षण 600 अंक के रूप में होती हैं। लिखित परीक्षा में 350 से 360 अंक तक आने पर आप इसके अगले चरण में पहुंच सकते हैं। इस परक्षा में गणित में न्यूनतम कट ऑफ आमतौर पर 25 प्रतिशत अर्थात 300 में से 75 तथा समान योग्यता परीक्षण में भी न्यूनतम कट ऑफ लगभग 25 प्रतिशत अर्थात 600 में से 150 ही होता है।
सफलता के लिए गणित का होना अच्छा है जरूरी
इस परीक्षा में गणित का प्रश्न पत्र 120 प्रश्नों का होता है, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2.5 अंक और गलत उत्तर के लिए दशमलव 83 अंक की कटौती होगी। अभी आप इस विषय के लिए एनसीईआरटी की मदद से 11वीं व 12वीं कक्षा की अवधारणाओं को मजबूत करने पर ज्यादा ध्यान दें तो वहीं सामान योग्यता परीक्षण में 150 प्रश्न होते हैं, जिसमें 50 अंग्रेजी और 100 सामान्य ज्ञान के होते हैं। इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक और गलत उत्तर होने पर 1.33 अंक काटे जाते हैं।
अपने मजबूत विषय पर अधिक दें ध्यान
आगामी 13 अप्रैल 2025 को यह परीक्षा आयोजित की जानी है। इसलिए अभ्यर्थी समय में पहले वेब से दोहराएं, जिसमें आप पहले से मजबूत हैं। कमजोर विषय के लिए रोजाना एक से दो घंटे दें। साथ ही इस समय पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को भी हल करते रहें। कोशिश करें कि वर्ष 2016 से वर्ष 2024 तक के सभी एनडीए के प्रश्न पत्रों को एक बार जरूर हल कर लें। इससे परीक्षा के पैटर्न आदि का अंदाजा लगेगा। तेजी से प्रश्नों को हल करने के लिए सूत्र और तुरंत विधियां याद रखें, जिससे आप समय प्यार अपने प्रश्न पत्र का जवाब ठीक से दे सकेंगे।
विषय वार रणनीति बनाएं और करें तैयारी
अंग्रेजी में अच्छा स्कोर लाने के लिए अभी आप व्याकरण के बजाय शब्दावली अर्थात शब्दकोश पर अधिक ध्यान दें। रोजाना कम से कम 10 नए शब्द पर्यायवाची विलोम अर्थीय शब्द मुहावरे और वाक्यांश आदि को याद करें और सुबह उठते ही उन्हें रिवाइज करें। सामान्य ज्ञान के विज्ञान विषयों के लिए 11वीं व 12वीं की एनसीईआरटी किताबों से महत्वपूर्ण अवधारणाएं दोहराएं। सम-सामायिक के लिए पिछले 6 महीना की घटनाओं पर विशेष ध्यान दें।
इस परीक्षा के लिए अगले 30 दिनों तक रोजाना लगभग 8 से 10 घंटे की तैयारी अवश्य करें। गणित और जीएसटी का ध्यान दें और उनके लिए बराबर समय देने की कोशिश करें। बाद के बचे समय में रोजाना मॉक टेस्ट पर अवश्य ध्यान दें और जो आपने पूरे साल तैयारी की है अपने नोटिस को दोहरा लें। इससे आपको अच्छे अंक प्राप्त हो सकेंगे।
12वीं के बाद थल सी वायु सेवा और नौसेना में अफसर बनने के लिए ज्यादातर लोग ध्यान देते हैं और वह चाहते हैं कि भारतीय सेवा में पहुंचकर अपना योगदान दे सकें। अफसर बनने के लिए आगामी नेशनल डिफेंस अकैडमी एनडीए द्वारा 13 अप्रैल को परीक्षा प्रस्तावित की गई है। यह सिर्फ एक टेस्ट नहीं बल्कि भारतीय सशस्त्र बलों में एक सम्मानजनक करियर की ओर पहला कदम भी है। इसी परीक्षा के माध्यम से सैन्य सेवा में आप विभिन्न उच्च पदों तक पहुंच सकते हैं।
इस परीक्षा की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अभी आपकी तैयारी की क्या सही रणनीति होनी चाहिए। इसके लिए समय पर पढ़ाई प्रारंभ करके अच्छी तैयारी शुरू कर दें तो कम समय में ज्यादा अंक प्राप्त करने के लिए आपको स्मार्ट टिप्स अपने होंगे तभी आप इस परीक्षा में सफल हो सकेंगे
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।