
पीजी के बाद एविएशन में अच्छे अवसर Publish Date : 28/02/2025
पीजी के बाद एविएशन में अच्छे अवसर
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
भारत में एयरपोर्ट पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार की वेकेसीज पर नियुक्ति प्रदान करने का एकाधिकर एयरपोर्ट अथॉर्रिटी ऑफ इंडिया अथार्त एएआई के पास होता है। वैसे तो एयरपोट पर विभिन्न विभागों में तकनीकी एवं गैर-तकनीकी दोनों ही प्रकार की नियुक्तियाँ की जाती हैं। आप अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न विभागों में जूनियर एग्जीक्यटिव के तौर पर अपने करियर का आगाज कर सकते हैं।
जूनियर एग्जीक्यटिव (हृयूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट विभाग): इस पद के लिए एआईसीटीई के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से हृयूमन रिसोर्स या लेबर वेलफेयर विषय में विशेषज्ञता के साथ ही 2 वर्षीय एमबीए की डिग्री का होना आवश्यक है, और अनुभव का होना कोई अनिवार्य नहीं है।
जूनियर एग्जीक्यटिव (फायर विभाग): यदि आपने मेकेनिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या फायर इंजीनियरिंग के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीटेक की डिग्री प्रापत की है, तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ग में कार्य का अनुभव होना आवश्यक नहीं हैं।
जूनियर एग्जीक्यटिव (ऑफिशियल लैंग्वेज विभाग): यदि आपने अंगेजी अथवा हिंदी में पीजी डिग्री प्राप्त की है और अंग्रेजी या हिंदी ट्रांसलेटर का काम करने का दो वर्ष का अनुभव है तो आपकी नियुक्ति ऑफिशियल लैंग्वेज विभाग में जूनियर एग्जीक्यटिव के पद पर हो सकती है।
गेट के आधार पर जूनियर एग्जीक्यटिवः यदि आपने बीटेक, बीआर्क या एमसीए किया है और ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का स्कोर प्राप्त किया है, तो फिर आपकी विभिन्न विभागों में नियुक्ति जूनियर एग्जीक्यटिव के तौर पर हो सकती है। इनमें बैचलर इन आर्किटेक्चर यानी बीआर्क के छात्र को जूनियर एग्जीक्यटिव (आर्किटेक्चर), बीटेक सिविल के छात्र को जूनियर एग्जीक्यटिव (सिविल), बीटेक इलेक्ट्रिक के बाद जूनियर एग्जीक्यटिव (इलेक्ट्रिक), इलेक्ट्रॉनिक्स से बीटेक करने वालों को जूनियर एग्जीक्यटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) और इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी या कम्प्यूटर साइ्रस से बीटेक करने वाले या मॉस्टर इनक म्प्यूटर एप्लीकेशन यानी एमसीए का कोर्स पूर्ण करने वाले छात्रों को जूनियर एग्जीक्यटिव (आईटी) के पद पर नियुक्ति प्रदान की जा सकती है।
कुलमिलाकर यह समझें कि एयरपोर्ट अथॉर्रिटी में लगभग समस्त प्रकार की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले छात्रों के लिए कुछ न कुछ अवसर अवश्य ही उपलब्ध होते हैं। नई रिक्तियों के संदर्भ में जानकारी के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाईट www.aai.aero पर अपनी नजर बनाएं रखें।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।