
केबीआई सफाल्टा स्कॉलरशिप 2024-25 Publish Date : 23/02/2025
केबीआई सफाल्टा स्कॉलरशिप 2024-25
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
‘‘केबीआइ सफाल्टा स्कॉलरशिप, 2024-25’’ की पेशकश नॉरब्रेम्स ग्रुप की ओर से की जा रही है। इसके लिए मॉस्टर ऑफ इंजीनियरिंग (एमई) और मॉस्टर ऑफ टैक्नोलॉजी (एमटेक) के स्नातकोत्तर या पीजी डिप्लोमा कर रहे छात्र आवेदन के पात्र हैं।
साथ ही आवेदकों का कक्षा 12, स्नातक एवं डिप्लोमा आदि में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक एवं बीई/बीटेक में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय समस्त स्रोतों की मिलाकर 5,00,000 रूपये कम अथवा इसके बराबर होनी आवश्यक है।
चयनित छात्रों को 50,000 रूपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जानी हैं। हरियाणा, दिल्ली एवं एनसीआर के आवेदकों के साथ छात्राओं को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास 10वीं, 12वीं और डिप्लोमा के अंक प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, चालू वर्ष की फीस रसीद व अन्य निर्धारित दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए। इसके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि: 05 मार्च, 2025।
आवेदन करने का लिंक: tinyurl.com/53hjne8b
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।