
12वीं के बाद करें यह कोर्सेज से लाखों नहीं करोड़ों कमाएं Publish Date : 22/02/2025
12वीं के बाद करें यह कोर्सेज से लाखों नहीं करोड़ों कमाएं
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
High Salary Courses After 12th: क्या 12वीं के बाद सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर बनना ही करियर का एक सही रास्ता है? अगर आप 12वीं के बाद कोई कोर्स करके करोड़ों रूपये कमाना चाहते हैं, तो कुछ ऐसे कोर्सेज हैं जो आपकी जिंदगी बना सकते हैं। इन कोर्सेज के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहें हैं हमारे करियर विशेषज्ञ प्रोफेसर आ. एस. सेंगर-
1. मेडिकल (MBBS, BDS, BAMS and BHMS)
मेडिकल फील्ड हमेशा से करियर का सुनहरा विकल्प रहा है। MBBS या BDS आदि करके डॉक्टर बनने के बाद आपका सालाना करोड़ों रूपये कमाने का सपना पूरा हो सकता है।
2. इंजीनियरिंग (B.Tech, M.Tech)
आईआईटी या टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज से डिग्री लेने के बाद मल्टीनेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट के माध्यम से आपको अच्छा पैकेज मिल सकता है।
3. चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
फाइनेंस और अकाउंटिंग में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए सीए एक शानदार करियर विकल्प हो सकता है। एक सफल सीए लाखों में नहीं, करोड़ों रूपयों में खेलता हैं।
4. लॉ (LLB, BA-LLB)
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज NLU से डिग्री लेकर कॉर्पाेरेट लॉयर या लीगल कंसल्टेंट बनकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है।
5. मैनेजमेंट (BBA, MBA)
12वीं के बाद BBA और फिर IIM से MBA करके बिजनेस वर्ल्ड में बड़ा नाम और ऊंचा पैकेज प्राप्त किया जा सकता है।
6. डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
टेक्नोलॉजी की दुनिया में डेटा साइंटिस्ट और AI एक्सपर्ट्स की भारी मांग है, और ये जॉब्स करोड़ों तक का पैकेज देती हैं।
7. डिजाइनिंग (Fashion, Interior, Graphic)
क्रिएटिव फील्ड में रुचि रखने वालों के लिए फैशन और ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में नाम के साथ साथ अच्छा पैसा भी मिलता है।
8. होटल मैनेजमेंट
फाइव स्टार होटलों और अंतरराष्ट्रीय हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में शानदार करियर बनाकर लाखों और करोड़ों रूपये तक की कमाई की जा सकती है।
9. एविएशन (Pilot, Aircraft Maintenance)
आपका पायलट बनने का सपना करोड़ों की कमाई में बदल सकता है। एविएशन इंडस्ट्री में हाई पैकेज के विभिन्न अवसर उपलब्ध होते हैं।
10. डिजिटल मार्केटिंग और आईटी कोर्सेज
आज के समय में SEO, PPC और वेब डेवलपमेंट जैसे डिजिटल स्किल्स के दम पर फ्रीलांसिंग और इंटरनेशनल क्लाइंट्स से करोड़ों रूपये कमाए जा सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।