
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें Publish Date : 13/02/2025
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
आगामी 25 मई, 2025 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होने जा रही है। संघ लोक सेवा आयोग के इस प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से ही हर वर्ष काफी युवा इस आईएफएससी और आईपीएस समेत ग्रुप ए और भी की अन्य सेवाओं के लिए चयनित होते हैं। कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इस परीक्षा के पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि सबसे अधिक अभ्यर्थी इसी परीक्षा में बैठते हैं और यदि वह ठीक से पेपर नहीं कर पाए तो यहीं से बाहर हो जाते हैं। ऐसे में इस बचे हुए समय में अपनी तैयारी की महत्वपूर्ण रणनीति बनानी होगी और स्मार्ट तैयारी के लिए अभी से व्यवस्थित हो जाना होगा। इसके उपरांत ही आप संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम की अंतिम सूची आने पर हर वर्ष यह परीक्षा हजारों युवाओं को उत्साह से भर देती है। वह भी इस परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों की तरह आईएएस और आईपीएस बनने का सपना देखकर इस परीक्षा की तैयारी में जुट़ जाते हैं। यह जानते हुए कि यह परीक्षा अंधेरे में तीर चलाने जैसी है। लगभग हजार व्यक्तियों के लिए हर वर्ष इस परीक्षा में लगभग 12 से 13 लाख अभ्यर्थी आवेदन करते हैं फिर भी हर कोई सिविल सेवक ही बनना चाहता है, क्योंकि इस परीक्षा में रुतबा, मान सम्मान और पैसा आदि के अलावा जॉब सिक्योरिटी भी होती है। सिविल सेवकों के पास ऐसी अनेक संस्थागत शक्तियां होती हैं जिनका उपयोग करके वह किसी भी क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन ला सकते हैं। जैसे सिविल सेवा में जाने के बाद आपके पास आगे बढ़ने और देश को आगे बढ़ाने के अनेक अवसर होते हैं, जो शायद ही किसी अन्य सार्वजनिक क्षेत्र में संभव है। जिलाधिकारी के रूप में जिलों का कारभार देखने के अलावा शासन व्यवस्था के स्तर पर भी कार्यपालिका के महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन, सचिव के रूप में यही सिविल सेवक कार्य करते हैं।
सिविल सेवा परीक्षा में स्पर्धा का आलम यह है कि यहां एक दो अंको से कई उम्मीदवारों के भाग का फैसला होता है। ऐसा इसलिए कि इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने वाले स्नातकों के अलावा पहले से चयनित और आईआईटी, आईआईएम से निकले युवाओं की भी काफी संख्या होती है। लेकिन इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद जो उम्मीदवार इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में सफल होते हैं उसके पीछे उनकी स्मार्ट तैयारी के साथ-साथ जुनून का अनुशासन या सही रणनीति, सही पाठन सामग्री का चयन और टाइम मैनेजमेंट जैसे पहलू भी एक बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं।
रणनीति बनाकर करें स्मार्ट तैयारी
इस बहु प्रतीक्षित परीक्षा के लिए अब केवल दो से ढाई महीने का ही समय शेष बचा है। ऐसे में आपकी इस दौरान क्या रानीत होनी चाहिए। इसके लिए अपने सिविल सेवा परीक्षा में एवन रैंक प्राप्त करने वाले ट्रेंनिंग आईएस आकाश वर्मा से हमारी टीम ने बात की। यहां उनके द्वारा साझा किए गए टिप्स आपको बताए जा रहे हैं जो आप भी अगले दो महीने के दौरान प्रारंभिक परीक्षा के लिए फॉलो कर सकते हैं। पिछले साल उन्हें इसी स्टडी प्लान से आईएएस बनने में सफलता मिली थी।
रिवीजन के लिए 5 से 6 घंटे रोजाना करें समय निर्धारित करें
प्रारंभिक परीक्षा से पहले अगले दो महीने के दौरान आप अपने बनाए गए सभी नोटिस को कम से कम दो बार जरूर रिवीजन करें। खासकर ज्यादा वेटेज वाले वाले विषयो पर्यावरण विज्ञान, ज्योग्राफी, मैपिंग, कॉन्स्टिट्यूशन, इंडियन इकोनामी, असिएंट इंडियन हिस्ट्री और मॉडर्न इंडियन हिस्ट्री आदि विषयों का रिवीजन ज्यादा से ज्यादा करें, क्योंकि इन विषयों से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में हर साल सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके लिए अपना टाइम टेबल इस प्रकार तैयार करें कि रोजाना कम से कम 5 से 6 घंटे तक आप निश्चित समय पर बैठकर रिवीजन के लिए निकल सके। साथ् ही आपकी कोशिश यह होनी चाहिए की रिवीजन का समय सुबह ही पूरा कर ले तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
मॉक टेस्ट कर करें अभ्यास
आप अभी से तैयारी के लिए मॉक टेस्ट का अभ्यास जरूर करते रहें। रोजाना जनरल स्टडीज के कम से कम दो फुल लेंथ मॉक टेस्ट दें, जिससे आपको अपनी तैयारी के बारे में अंदाजा लग जाएगा। आप मॉक टेस्ट के बाद अपने उत्तर की विस्तृत स्टडी करें और उन सभी प्रश्नों का स्मरण करें जो आपकी गलत हुए हैं। इसके अलावा दिए गए मॉक टेस्ट में जिस टॉपिक खासकर एनवायरमेंट या इकोनॉमिक्स से संबंधित कोई भी सूचना नहीं लगे तो उसके सभी प्रश्नों और विकल्पों को कंठस्थ कर लें। यह दोनों मॉक टेस्ट देने और विश्लेषण करने में करीब 3 घंटे का समय लगेगा। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए अभी आपको कम से कम 10 से 11 घंटे रोजाना पढ़ाई करने की जरूरत है तभी आप रिवीजन मॉक टेस्ट और करंट अफेयर्स रिव्यू के लिए समय निकाल सकते हैं। इस समय आपकी समय सारणी इसी के अनुसार होनी चाहिए ताकि इस परीक्षा के सभी पहलुओं की अंतिम तैयारी समुचित तरीके से हो सके और आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें।
करंट अफेयर्स रिव्यू के लिए निकले समय
रोजाना के आपकी स्टडी प्लान में रिवीजन और मॉक टेस्ट के अलावा करंट अफेयर्स रिव्यू के लिए भी अलग से समय निर्धारित होना चाहिए। प्रारंभिक परीक्षा से पहले आप सभी एक से दो घंटे का समय इस साल के करंट अफेयर्स के रिव्यू पर जरूर दें। इससे पिछले 1 साल के करंट अफेयर्स के सभी घटनाक्रम की याद ताजा हो जाएगी। आप इसके लिए नोट्स भी तैयार कर सकते हैं। समय-समय पर अखबारों में प्रकाशित की जा रही सूचनाओं को एकत्र कर आप अपने नोट्स बना सकते हैं और इन करंट अफेयर्स नोट्स को समय-समय पर दोहराते रहें तो आपको सफलता हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
सीसेट के लिए करें तैयारी
सी सेट के विषय और उसमें अपनी पकड़ के अनुसार इस प्रश्न पत्र के लिए अपना समय दें। जैसे मुझे सीसैट के लिए स्पेशल तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ी फिर भी आपको इसके लिए प्रतिदिन कम से कम एक मॉक टेस्ट जरूर ट्राई करना चाहिए ताकि अच्छी एक्यूरेसी वह स्पीड को मेंटेन रखा जा सके।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।