
सैंट गैलन सिंपोजियम की ओर से निबंध प्रतियोगिता Publish Date : 24/01/2025
सैंट गैलन सिंपोजियम की ओर से निबंध प्रतियोगिता
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
सैंट गैलन सिंपोजियम की ओर से अंतर्राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। किसी विश्वविद्यालय के ऐसे छात्र, जो आवेदन की अन्तिम तिथि तक किसी संकाय में स्नातक या स्नाकोत्तर उत्तीर्ण हों, इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ यह भी आवश्यक है कि उम्मीद्वार का जन्म वर्ष 1995 अथवा इसके बाद हुआ हो। निबंध मौलिक विचारों में अधिकतम 2,100 शब्दों में होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में चयन किए गए तीन विजेताओं के बीच 20,000 सीएचएफ की राशि का वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, पुरस्कार विजेताओं के सहित सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों को संगोष्ठी में दुनियाभर के अनुभवी कलाकारों के बीच अपने विचारों को प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा।
प्रतियोगिता के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 01 फरवरी, 2025 निर्धारित की गई है। अतः इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आपनी अर्हता की जांच करते हुए इसके अधिकारिक लिंकः symposium.org/initiatives/global-essay-competition पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।