आज के युवा का डिजिटल मार्केटिंग में स्वर्णिम भविष्य Publish Date : 10/01/2025
आज के युवा का डिजिटल मार्केटिंग में स्वर्णिम भविष्य
प्रोफेसर आ. एस. सेंगर
नई और बेहतर तकनीकों के आगमन के साथ, दुनिया भर में व्यक्ति, संस्थान, संगठन और विभिन्न कंपनियों में ऑनलाइन उपस्थिति के लिए होड़ लगी है। इसलिए आज डिजिटल मार्केटिंग सभी व्यवसायों के लिए एक महत्वपूर्ण साधन बन चुका है, फिर चाहे वह व्यवसाय बड़ा हो या छोटा।
विभिन्न उपकरणों का उपयोग करके और विभिन्न रणनीतियों को मिलाकर, डिजिटल मार्केटिंग ने व्यक्तियों और कंपनियों को वह शक्ति प्रदान की है, जो पहले उनके पास पारंपरिक रूप से नहीं होती थी। इसलिए डिजिटल मार्केटिंग का दायरा सीमाओं से परे काफी विस्तृत है। आज हर कोई अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग ऑनलाइन तरीके से यानी सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहा है।
ऐसे में प्रत्येक को एक डिजिटल विशेषज्ञ की आवश्यकता होती है, क्योंकि दुनिया भर में आज जीवन की अधिकतर आवश्यकताओं की पूर्ति डिजिटल माध्यम से हो रही हैं। समयाभाव के कारण आज हर कोई घर बैठे पढ़ाई, शॉपिंग, जॉब, ब्रॉन्डिंग आदि सब कुछ ऑनलाइन यानी डिजिटल माध्यम के जरिए कर रहा है।
इसलिए आने वाला टाइम डिजिटल क्रांति का कहा जा सकता है और इसकी पुष्टि होती है कुछ आंकड़ों के माध्यम से। आंकड़ों के मुताबिक भारत में इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 954.40 मिलियन से अधिक है। वहीं विश्व भर में लगभग 6 बिलियन लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग का दायरा और तेजी से बढ़ना निश्चित है। इसलिए सभी क्षेत्रों में कुशल डिजिटल मार्केटर्स की मांग और बढ़ेगी, बस जरूरत है डिजिटल मार्केटिंग में महारत हासिल करके इस क्षेत्र से जुड़ने की।
इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आप 12वीं कक्षा के बाद 3 से लेकर 6 महीने का डिप्लोमा कोर्स करके भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग के कई सर्टिफिकेशन कोर्स गूगल कम्पनी भी उपलब्ध कराती है। इसके अलावा आप डिजिटल मार्केटिंग में तीन साल का ग्रेजुएशन और 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं। इसके लिए आईआईएम, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ, निफ्ट कोलकाता आदि संस्थानों में एडमिशन लेकर डिजिटल मार्केटिंग के विशेषज्ञ बन सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, यू ट्यूब आदि का इस्तेमाल कर मार्केटिंग के तरीके बताए जाते हैं। इस तरह डिजिटल मार्केटिंग में उत्पाद और सेवाओं की मार्केटिंग करने के लिए मोबाइल फोन्स, डिस्ले एड्वरटाइजिंग, रेडियो एड्वरटाइजिंग, ई-मेल मार्केटिंग जैसी कई डिजिटल तकनीकों का प्रयोग कर विस्तार करना सिखाया जाता है।
डिजिटल मार्केटिंग में अवसर रू इस तरह आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करके मार्केटिंग असिस्टेंट, वेब डिजाइनर, डिजिटल कॉपी एडिटर, कंटेंट मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर और क्रिएटिव मैनेजर के रूप में करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ, सोशल मीडिया प्रबंधक, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन विशेषज्ञ, डिजिटल मार्केटिंग सलाहकार, सामग्री मार्केटर, ई-कॉमर्स विशेषज्ञ के आदि रूप में अवसरों की भरमार है।
इस तरह आज 10 सबसे ज्यादा मांग वाली नौकरियों में से एक है डिजिटल मार्केटिंग। इसलिए डिजिटल मार्केटिंग को करियर के रूप में चुनने से आपके लिए अवसरों की भरमार रहेगी। साथ ही इसमें घर बैठे यानी कहीं से भी काम करने का विकल्प और फ्लेक्सिबल टाइम के साथ बेहतर सैलरी पैकेज भी है। इसलिए डिजिटल मार्केटिंग में विशेषज्ञता हासिल करके आप देश-विदेश में अपने सपनों को पंख लगा सकते हैं।
आने वाला टाइम डिजिटल क्रांति का है और इसकी पुष्टि होती है आंकड़ों से। आंकड़ों के मुताबिक भारत में इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 954.40 मिलियन से अधिक है। वहीं विश्व भर में लगभग 6 बिलियन लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग का दायरा और तेजी से बढ़ना निश्चित है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।