हिंदी भाषा के फील्ड में बना सकते हैं अपना शानदार करियर Publish Date : 18/12/2024
हिंदी भाषा के फील्ड में बना सकते हैं अपना शानदार करियर
प्रोफेसर आ. एस. सेंगर
भारत में हिन्दी सबसे अधिक महत्वपूर्ण भाषा है। हिंदी भाषा, भारत की 22 आधिकारिक भाषाओं में से एक है और यह भारत की राज्य भाषा होने का अधिकार भी रखती है। संसदीय कार्य से लेकर न्यायिक और सरकारी संस्थानों में इसे ऑफिशियल कम्युनिकेशन की तरह उपयोग किया जाता है। हिंदी विश्व स्तर पर तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है, जिसमें लगभग 425 मिलियन लोग इसे अपनी पहली भाषा के रूप में पहचानते हैं और इसके अतिरिक्त 120 मिलियन लोग हिंदी को दूसरी भाषा के रूप में बोलते हैं।
हालांकि, इन उपलब्धियों के बाद भी आज करियर बनाने के लिए हिंदी को अंग्रेजी की तुलना में कुछ कमतर आंका जाता है, हालांकि यह सत्य नहीं है। हिंदी के क्षेत्र में कई बेहतरीन करियर ऑप्शन मौजूद हैं।
आज की अपनी इस पोस्ट में हम आपको टॉप 10 ऐसे ही करियर ऑप्शन के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, जिनमें आप हिंदी भाषा की सहायता से अपना शानदार करियर बना सकते हैं।
1- हिंदी टीचर
हिंदी टीचर की जॉब एक सदाबहार ऑप्शन है और टीचर बनना अधिकांशतः सभी को पसंद भी खूब होता है। ऐसे में यदि हिंदी में आपकी अच्छी पकड़ है तो आप किसी भी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान में हिंदी टीचर के तौर पर भी जॉब कर सकते हैं।
2- जर्नलिज्म
यदि आप ने हिंदी भाषा में जर्नलिज्म का कोर्स किया है तो आप पत्रकारिता के क्षेत्र में एंकर, न्यूज एडिटर, न्यूज राइटर और रिपोर्टर आदि जैसे विभिन्न जॉब प्रोफाइल पर रहकर अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। यहां आपको न्यूजपेपर, रेडियो चैनल्सं, समाचार चैनल्स, पत्रिकाओं और डिजिटल समाचार मीडिया जैसे विभिन्न करियर ऑप्शन मिल जाते हैं।
3- स्पीच राइटर
अगर आपके अंदर अच्छा लिखने की क्षमता है तो आप स्पीच राइटर के रूप में अपना कॅरिअर बना सकते हैं। स्पीच लोगों को प्रभावित करने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है। सम्मोहक स्पीच लिखने के लिए लैंग्वेज पर पूरा कंट्रोल होने की आवश्यकता होती है। अगर आप में यह विशेषता है तो आप किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ जुड़कर एक स्पीच राइटर बन सकते हैं। वहीं सरकारी क्षेत्र, विज्ञापन एजेंसियों, कॉर्पाेरेट में भी इनके लिए काम के दरवाजे हमेशा खुले हुए ही रहते हैं।
4- ट्रांसलेटर
वर्तमान समय में जिस प्रकार से पूरे विश्व का एकीकरण हो रहा है ऐसे में हिंदी ट्रांसलेटर के लिए करियर के नए रास्ते खुल गए हैं। इस फील्ड में भी अब काम की कोई कमी नहीं है। हिंदी ट्रांसलेटर के तौर पर आप घर पर अपने बैठकर भी काम कर सकते हैं। हालांकि एक बेहतरीन ट्रांसलेटर बनने के लिए आपकी हिंदी के साथ किसी दूसरी भाषा पर भी अच्छी पकड़ होना आवश्यक है। कई बड़ी कंपनियां भी अपने कंटेंट को हिंदी में उपलब्ध कराने के लिए ट्रांसलेटर को अपने यहां नियुक्त करती हैं।
5- इंटरप्रिटेशन
इंटरप्रेटर का काम भी ट्रांसलेटर की तरह से ही एक लैंग्वेज का दूसरे लैंग्वेज में अनुवाद करना होता है। हालांकि इंटरप्रेटर लिखकर नहीं बल्कि बोलकर इस काम को करते है। एक इंटरप्रेटर उन शब्दों को ट्रांसलेट करता है, जो दूसरा व्यक्ति अलग भाषा में बोलता है। आप इंटरप्रेटर के तौर पर राजनयिक मिशनों, संयुक्त राष्ट्र और विदेशी छात्रों के साथ काम कर सकते हैं।
6- हिंदी टाइपिस्ट/हिंदी स्टेनोग्राफर
हिंदी स्टेनोग्राफर और टाइपिस्ट की डिमांड पिछले कई दशकों से लगातार बनी हुई है। खास तौर पर सरकारी क्षेत्र में निकलने वाली जॉब्स में। हिंदी टाइपिंग और स्टेनोग्राफर का कोर्स करने के बाद आप एक अच्छी सैलरी के साथ ही सरकारी जॉब भी पा सकते हैं। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी आप अच्छी सेलरी पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
7- वॉयस ओवर आर्टिस्ट
एंटरटेनमेंट की दुनिया वर्तमान में बहुत व्यापक हो चुकी है। हर माह कई विदेशी फिल्में व कार्टून भारत में लांच हो रही हैं। यदि आप में अच्छा बोलने का स्किल है और आपकी आवाज भी अच्छी है, तो आप वॉयस-ओवर को करियर ऑप्शन के रूप में अपना सकते हैं। वॉयस-ओवर कलाकारों की फिल्मों के अलावा रेडियो स्टेशनों, पॉडकास्ट, विज्ञापनों की डबिंग आदि में काफी डिमांड रहती है।
8- नॉवलिस्ट/राइटर/पोएट
यदि आप नए तरीके से कोई क्रिएटिव स्टोरी लिख सकते है तो आप हिंदी भाषा की अच्छी नॉलेज प्राप्त करने के बाद एक पोएट/नॉवलिस्ट/राइटर बन सकते हैं। आज के समय में ऑडियो बुक, किंडल सपोर्टिड ई-बुक्स के राइज ने इस फील्ड में लोगों के करियर को एक नई दिशा प्रदान की है।
9- कंटेंट राइटर/एडिटर
वर्तमान समय में कंटेंट राइटर या एडिटर की जॉब को एक बेहतर विकल्प माना जाता है। इनका काम ब्लॉग लिखना, मार्केटिंग कॉपी, सोशल मीडिया कॉपी आदि लिखना व उसको एडिट करना होता है। हिंदी या मास कम्युनिकेशन में डिग्री होल्डर्स आसानी से हिंदी कंटेंट राइटर/एडिटर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। कंटेंट राइटर और एडिटर्स पब्लिकेशन हाउस और मीडिया हाउस एवं एड एजेंसी में काम कर सकते हैं।
10- राजभाषा ऑफिसर
यह लोग भारत के राष्ट्रीयकृत बैंकिंग संस्थानों में राजभाषा ऑफिसर के रूप में कार्य करते हैं। उनकी नियुक्ति बैंक की समस्त शाखाओं में की जाती है। इनकी प्राथमिक भूमिका ग्राहकों की मदद करने के अलावा रोज के कामों में राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देना भी होता है। यह लोग समय समय पर विभिन्न आधिकारिक दस्तावेजों का हिंदी में अनुवाद भी करते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।