योग में रोजगार के बढ़ते अवसर Publish Date : 13/11/2024
योग में रोजगार के बढ़ते अवसर
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
योग के क्षेत्र में विभिन्न डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट आदि के कोर्स उपलब्ध होते हैं, जिन्हें कर लेने के बाद आप देश के साथ ही विदेशों में नौकरी पाने के योग्य हो जाते हैं।
वर्तमान समय में लोगों में योग के प्रति जागरूकता निंरतर बढ़ रही है, उसी प्रकार इस क्षेत्र में नौकरियों का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। इसके चलते आज योग के क्षेत्र में योग ट्रेनर एवं फिटनेस इंस्ट्रक्टर आदि की मांग में जबरदस्त वृद्वि हुई है। योग के क्षेत्र में कॅरियर की शुरूआत करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना है वैसे आप ऑफ्टर ग्रेजुएशन भी यह कोर्स कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त योग में डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट आदि के कोर्स उपलब्ध हैं। ऐसे में आप इन कोर्सेज को करने के बाद केवल देश में ही नही अपितु विदेशों में भी अपने बेहतर कॅरियर की सम्भावनाओं की तलाश कर सकते हैं।
पात्रताः- योग में अपने कॅरियर की शुरूआत करने के लिए आप 12वीं कक्षा के बाद से ही कर सकते हैं। इसके बाद आप योग में बीए, बीएसी और स्नाकोत्तर में एमए या फिर एमएससी आदि भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स का चयन भी कर सकते हैं। ग्रेजुएशन पूर्ण करने के बाद आप बीएड योग का कोर्स करने के बाद टीचिंग के क्षेत्र में अपना कॅरियर बना सकते हैं।
जामिया मिलिया दिल्ली से सर्टिफिकेट कोर्स
जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआइ) यूनिवर्सिटी दिल्ली ने छात्रों के लिए योग में सर्टिफिकेट कोर्स की पेशकश की है। जामिया मिलिया इस्लामिया मं योग स्टडीज के अंतर्गत इस सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि एक वर्ष निर्धरित की गई है। यह सर्टिफिकट कोर्स रेगुलर कोर्स है, जिसे करने के लिए सम्बन्धित छात्र को यूनिवर्सिटी में क्लास अटेंड करने के लिए उपस्थित होना होगा।
अन्य कोर्स भी हैं उपलब्ध
छात्र सर्टिफिकेट इन एडवांस्ड यो प्रैक्टिस, सर्टिफिकेट इनयोग और सर्टिफिकेट कोर्स इन योग साइंस आदि के कोर्स भी कर सकते है। छात्र तीन महीने से लेकर एक वर्ष की अवधि में योग सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त छात्र डिप्लोमा इन न्यूरोपैथी एंड योग साइंस, डिप्लोमा इन योग एजुकेशन के जैसे डिप्लोमा कोर्सेज भी कर सकते हैं। इन सभी डिप्लोमा कोर्सेज की अवधि छह महीने से एक वर्ष के बीच होती है।
रोजगार के बेहतरीन अवसर
योग के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के बाद छात्रों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं। इसके अंतर्गत छात्र एरोबिक्स अनुदेशक, योग थेरेपिस्ट, पर्सनल ट्रेनर, योग अनुदेशक, थेरेपिस्ट और नेचुरोपैथी, प्रशिक्षक/अनुदेश स्वास्थ्य क्लब, अनुसंधान अधिकारी-योग और प्राकृतिक चिकित्सक आदि के पदों पर नौकरी की तलाश कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त छात्र रिसर्च, हॉस्पीटल्स, जिम, हेल्थ रिसॉर्ट, स्वास्थ्य केन्द्र और हाउसिंग सोसाटीज में भी काम तलाश कर सकते हैं। इस दौरान छात्र सरकारी पदो के लिए नौकरियों की भर्तियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।