ग्लैमर की दुनिया में रेाजगार के अवसर Publish Date : 18/10/2024
ग्लैमर की दुनिया में रेाजगार के अवसर
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
वर्तमान समय में एक्टिंग एवं मॉडलिंग के बहुत से स्कूल खुल गए हैं, जहां आप अपनी पसंद के अनुसार अभिनय और मॉडलिंग आदि के पाठ्यक्रमों का चुनाव कर सकते हैं।
एक्टिंग और मॉडलिंग का क्षेत्र आरम्भ से ही युवा पीढ़ी को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। नए-नए टीवी चैनल्स, ओटीटी और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते प्रसार ने इस क्षेत्र को और अधिक लोकप्रिय बनाने के साथ-साथ युवाओं के लिए कॅरियर बनाने के नए अवसर भी खोल दिए हैं। हालांकि, इस सब में यह ध्यान रखना जरूरी है कि एक्टिंग या मॉडलिंग के क्षेत्र में पहचान बनाने के लिए आपका केवल आकर्षक या खूबसूरत दिखना ही काफी नहीं होता है, बल्कि पर्सनैलिटी एवं इंटर पर्सनल स्किल्स भी होना भी बहुत जरूरी होता है।
कई भाषाओं पर पकड़ होना भी है जरूरी
अगर आप इस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाकर आगे बढ़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सही मार्गदर्शन और स्किल डेवलपमेंट की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही एक से अधिक भाषाओं पर पकड़ और संवाद उच्चारण की क्षमता का होना भी बेहद जरूरी होता है। पात्रता के संबंध में, कोई विशिष्ट मानदंड निर्धारित नहीं किए गए है और इसमें सभी उम्र के किरदार निभाने वाले कलाकारों की आवश्यकता सदैव ही होती है। हालांकि सामान्य तौर पर 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है।
थिएटर क्लासेज और वर्कशॉप का हिस्सा बनें
आज जब कि कई एक्टिंग व मॉडलिंग स्कूल खुल चुके हैं, जहां अभ्यर्थी अब अपनी पसंद के अनुसार एक निश्चित प्रकार का अभिनय और मॉडलिंग पाठ्यक्रम चुन सकते हैं। इनमें छह माह से तीन साल तक के कोर्स उपलब्ध होते हैं। इन समस्त कोर्सेज के अंतर्गत आप डिप्लोमा इन ड्रामैटिक आर्ट्स, डिप्लोमा इन एक्टिंग एंड मॉडलिंग, पीजी डिप्लोमा कोर्सेज इन डायरेक्शन फॉर फिल्म एंड टीवी, पीजी डिप्लोमा कोर्सेज इन डायरेक्शन एंड स्क्रिप्ट राइटिंग, सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन वीडियो एडिटिंग, साउंड रिकॉर्डिंग एंड ऑडियो इंजीनियरिंग आदि के कोर्स किए जा सकते हैं। स्किल्स डेवलप करने के लिए आप थिएटर क्लासेज और वर्कशॉप आदि का हिस्सा भी बन सकते हैं।
ओटीटी ने बढ़ाए अवसर
भारत में अभिनय और मॉडलिंग पाठ्यक्रमों का वर्तमान परिदृश्य, आज के बढ़ते मीडिया चैनलों, मनोरंजक चैनलों, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और एप्लीकेशन आधारित प्लेटफॉर्म्स का बढ़ता दायरा है जो उम्मीदवारों को एक से बढ़कर एक अवसर दे रहा है, जिसके माध्यम से बहुत से युवाओं का फिल्म एंड टेलीविजन इंडस्ट्री में प्रवेश करने का सपना पूरा हो रहा है। वहीं इस क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वालों के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है।
अतः आप टेलीविजन मॉडलिंग, प्रिंटमॉडलिंग, विज्ञापन मॉडलिंग और रैंप मॉडलिंग आदि में अपने कॅरिअर की शुरुआत कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां लाइव शोज, थिएटर, टीवी-शोज, फिल्म, टेली फिल्म्स और डॉक्यूमेंट्री आदि में भाग लेकर अपनी स्वतंत्र पहचान बना सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।