स्टैटिस्टिक्स के क्षेत्र में नौकरियों की स्थिति Publish Date : 15/10/2024
स्टैटिस्टिक्स के क्षेत्र में नौकरियों की स्थिति
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
12वीं कक्षा पास करने के बाद आंकड़ों और डेटा एनालिसिस पर अच्छी पकड़ रखने वाले छात्रों के लिए विदेश में भी पर्याप्त अवसर मौजूद होते हैं।
सूचना के इस युग में केवल आर्थिक जगत ही नहीं, बल्कि प्रत्येक क्षेत्र में आंकड़ों को सांख्यिकी की सहायता से गणितीय रूप से निर्धारित किया जाता है। इस क्षेत्र के पेशेवर वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए डेटा एकत्र करने, उनकी व्याख्या करने और विश्लेषण करने के लिए सांख्यिकीय विधियों का उपयोग करते हैं। आंकड़ों और डेटा एनलिसिस पर अच्छी पकड़ और विशेषज्ञता रखने वालों के लिए स्टैटिस्टिक्स के क्षेत्र में देश और विदेश में नौकरी के बहुत अच्छे अवसर मौजूद हैं। वर्तमान समय में स्टैटिस्टिक्स; छात्रों के बीच कॅरिअर के रूप में चुनने के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक बन गया है।
क्या है स्टैटिस्टिक्स
स्टैटिस्टिक्स एक ऐसी गणितीय विधि है, जिसमें न्यूमेरिकल डेटा जुटाने, विश्लेषण करने और उनका प्रस्तुतीकरण जैसे कार्य बहुत प्रभावी तरीक से किए जाते हैं। अर्थशास्त्र में स्टैटिस्टिक्स की काफी उपयोगतिा होती है। प्रति व्यक्ति आय, बेरोजगारी और जनसंख्या वृद्धि मापने के जैसे कई कार्य स्टैटिस्टिक्स की मदद से किए जाते हैं। स्टैटिस्टिक्स में डेटा और टेक्निकल आधारित आर्थिक समस्याओं के समाधान, जैसे-वेज प्राइस, टाइम सीरीज एनालिसिस और डिमांड एनालिसिस जैसे कार्य भी सफलता पूर्वक किए जाते हैं।
12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रवेश प्रक्रिया
अच्छे अंकों के साथ 10$2 परीक्षा कॉमर्स या गणित के साथ सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद, सांख्यिकी में किसी भी स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट के सर्वाेच्च संस्थान में दाखिला लेने के लिए छात्रें को प्रवेश परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है।
इस कोर्स की विविधता
सांख्यिकी के लिए विभिन्न कोर्स उपलब्ध हैं, इसलिए आपको अपने कौशल और ज्ञान के अनुसार अपने स्नातक पाठ्यक्रम को समझदारी के साथ चुनना चाहिए। स्नातक कोर्स करने के बाद आप उसी क्षेत्र में मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम भी कर सकते हैं। अतिरिक्त विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए एम.फिल या पी.एचडी आदि के कोर्स भी किए जा सकते है। इसके अलावा आप सर्टिफिकेट व डिप्लोमा आदि के कोर्स भी कर सकते हैं। अगर आप चाहें, तो 12वीं विज्ञान विषयों के साथ करने के बाद पांच साल का इंटीग्रेटेड स्टैटिस्टिक्स एमएससी कोर्स में भी प्रवेश ले सकते हैं।
विदेशों में भी हैं पर्याप्त अवसर
आप भारत के साथ-साथ विदेशों में भी स्टैटिस्टिशियन, रिस्क एनालिस्ट, डाटा एनालिस्ट, मैथमेटिशियन आदि के पदों पर नौकरी की तलाश कर सकते हैं। सेंसस, मार्केट रिसर्च, फार्मास्यूटिकल, टीचिंग और बैंकिंग क्षेत्र में भी छात्रों के लिए रोजगार के अवसर मौजूद हैं। इसके अतिरक्त आप सिविल सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा और भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षाओं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।