बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरियां Publish Date : 09/10/2024
बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरियां
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
आप लोगों में से बहुत से युवा ऐसे भी होगे, जिन्होंने अपने कोर्स और विषय से सम्बन्धित विभिन्न अवसरों के बारे में काफी जांच-पड़ताल के बाद ही स्नातक में दाखिला लिया होगा।
वर्तमान में समय बहुत तेजी से बदल रहा है। नई-नई तकनीकों पर आधारित कौशल की मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में भविष्य किसने देखा है। इसलिए आपको किसी ऐसे कोर्स के बारे में विचार करना चाहिए, जो वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के लिए भी उपयोगी सिद्व हो। साथ ही, जिसे आप कम लागत में कर सके। ऐसा ही एक कोर्स है पावर बिजनेस इंटेलिजेंस (पावर बीआई) का।
इस कोर्स की खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी विशेष योग्यता की जरूरत नहीं होती है। कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये यह कोर्स आसानी से कर सकता है।
पावर बीआई कोर्स के बारे में जानकारी
पावर बीआई सॉफ्टवेयर सेवाओं, एप्स और विभिन्न स्रोतों का एक संग्रह है, जो आपको विभिन्न डाटा स्रोतों से जुड़नें, उनका विश्लेषण करने और उन्हें विजुलाइज में मदद करता है। आप किसी रिपोर्ट और डेशबोर्ड को देखने के लिए पावर बोआई का उपयोग कर सकते हैं। पावर बीआई के लिए एक्सेल, सीएसी और पीडीएफ आदि महत्वपूर्ण डाटा स्रोत होते हैं।
महत्वपूर्ण कोर्स
इसके लिए आप माइक्रोसॉफ्ट लर्न के आधिकारिक लिंक tinyurl.com/3cs3nfdn के माध्यम से पावर बीआई डाटा एनालिस्ट एसोसिएट, सर्टिफिकेशन कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह कक्षा 12वीं के स्तर का कोर्स होता है जिसमें डाटा मॉडलिंग, डाटा विजुलाइजेशन और ऐसेट साझा करने जैसे कौशल सिखाए जाते।
आप आईआईएम, बंगलुरू से बिजनेस एनलिटिक्स एंड इंटेलिजेंस और जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर का ‘‘पावर बीआई बूटकैंप’’ कोर्स भी कर सकते हैं। इसके अलावा बहुत से कोर्स कोर्सेरा, उडेमी और एडीएक्स प्लोटफॉर्म पर उपलब्ध है।
इंटर्नशिप
पावर बीआई के फीचर जैसे पावर बीआई डेस्कटॉप, स्ट्रीम एनालिटिक्स, कस्टम विजुअलाइजेशन आदि के पेशेवर सिद्धांतों और अनुप्रयोगों को समझने के लिए खुद को इंटर्नशिप में अवश्य शामिल करें। आप पावर बीआई में व्यवहारिक अनुभव करने के लिए, अमेजन तथा माइक्रोसॉफ्ट की समर और विंटर इंटनशिप में भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा डेलॉइट, एक्सचेंजरर और आईबीम की ओर से भी इंटर्नशिप की पेशकश की जाती है। लिंक्डइन, इंटर्नशाला और इंडीड आदि के माध्यम से इंटर्नशिप से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
विदेश में भी हैं अवसर
गूगल, इंफोसिस और अमेजन के जैसी बड़ी कंपनियों में बतौर पावर बीआई कंसल्टेंट, डेवलपमेंट या एनलिस्ट पावर बीआई डेवलपर के रूप में कॅरियर बनाने के तमाम अवसर उपलब्ध होते है। इसके अलावा पावर बीआई का को करने वालों के पास विदेश में भी नौकरी के बेहतरीन संभावनाएं मौजूद होती हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।