समय कम है, इन बातों पर ध्यान दीजिए Publish Date : 27/09/2024
समय कम है, इन बातों पर ध्यान दीजिए
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
उत्तर प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए नियुक्ति 17 व 18 फरवरी को भर्ती परीक्षा आयोजित होने वाली है। वे युवा जो पुलिस में जाने का सपना देखते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। गौरतलब है यह समय अभ्यर्थियों की तैयारी के लिहाज से बेहद ही कीमती है। इसलिए अभ्यर्थियों को अब परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए उन सभी महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ने की एक सही रणनीति अपनानी चाहिए, जो कि परीक्षा दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है।
प्रश्न-पत्र का प्रारूप
300 अंक की इस परीक्षा में 4 विषय होंगे। सामान्य ज्ञान, हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता और सामान्य अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा और गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक काटे जाएंगे। याद रखिए एक भी गलत उत्तर आपको कट ऑफ लिस्ट से बाहर या मेरिट में बहुत नीचे ले जा सकता है। इसलिए सावधानी से प्रश्न-पत्र को हल, करें। परीक्षा वाले दिन दिन धैर्य से काम लें और किसी प्रश्न का उत्तर ना आने पर विचलित न हों, अन्यथा उसका प्रभाव अन्य प्रश्नों पर भी पड़ेगा। क्योंकि घबराहट में हमारे सोचने-समझने की क्षमता पर बेहद प्रतिकूल असर पड़ता है।
सामान्य ज्ञान के विभिन्न प्रश्न
सामान्य ज्ञान के पेपर में सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, संविधान, अर्थव्यवस्था, कृषि, भूगोल, जनसंख्या व पर्यावरण से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से जुड़ी विशेष जानकारी, संस्कृति, राजस्व, पुलिस से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाएगें। करंट अफेयर्स में देश-विदेश के महत्वपूर्ण मुद्दे, संगठन, पुरस्कार, राजधानियां, मुद्राएं, पुस्तकों से जुड़े प्रश्न भी परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है।
हिंदी दिलाएगी अच्छे अंक
हिंदी में तद्भव-तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, संधि-समास, वाक्याशों के स्थान पर एक शब्द, मुहावरे व लोकोक्ति, रस, छंद, अलंकार, प्रसिद्ध कवि व लेखकों की रचनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। अच्छे अंक प्राप्त करने एवं चयन के लिए हिंदी की भूमिका महत्वपूर्ण है, अतः अच्छे से कण्ठस्थ करने पर फोकस कीजिए।
मानसिक योग्यता के प्रश्न होंगे सरल
संख्यात्मक योग्यता में 10वीं की गणित के विषय समाहित हैं- जैसे संख्या-पद्धति, दशमलव, भिन्न, महत्तम व लघुत्तम समापवर्तक, अनुपात, प्रतिशत, लाभ-हानि, साधारण व चक्र वृद्धि ब्याज, औसत, समय व कार्य, समय व दूरी। गणित में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रैक्टिस टेस्ट व पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र हल कीजिए, इससे आपको बहुत लाभ होगा और अभ्यास से मानसिक योग्यता के प्रश्न भी आपको सरल लगने लगेंगे।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।