विषय के चयन को लेकर दुविधा में हैं? Publish Date : 07/09/2024
विषय के चयन को लेकर दुविधा में हैं?
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
स्नातक में ऐसे विषय चुनें, जो न सिर्फ पढ़ने में रुचिकर हो, बल्कि उच्च शिक्षा और कॅरिअर के लिहाज से भी महत्वपूर्ण हों।
बारहवीं कक्षा पास करने वालों छात्रों के लिए असल चुनौति स्नातक में रूचिकर और कॅरियर के हिसाब से उपयोगी विषयों के चयन करने को लेकर होती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बारहवीं में विषयों की संख्या सीमित होती है, जबकि स्नातक में छात्रों के सामने विषयों को लेकर बहुत सारे विकल्प उपलब्ध होते हैं। गौरतलब है कि सीयुईटी और विभिन्न कॉलेजों की काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिये स्नातक में दाखिले के लिए प्रवेश जारी है। ऐसे में अगर आप स्नातक में प्रवेश लेने की योजना बना रहे हैं या प्रवेश ले चुके हैं, तो विषयों का चयन थोड़ा सोच-समझकर ही करें। इसके लिए आपको ऐसे विषयों का चयन करना चाहिए, जो न सिर्फ पढ़ने में रुचिकर हो, बल्कि उच्च शिक्षा और कॅरिअर के लिहाज से भी महत्त्वपूर्ण हो।
अपनी रुचियों को पहचानें
यह पहचान कर शुरुआत करें कि आप जिस भी विषय या विषय समूह का चयन करने जा रहे हैं वह किस प्रकार भविष्य में आपके लिए लाभदायक हो सकता है। इसके लिए खुद के साथ उस विषय का भी आकलन करें, जिसे आप चुनना चाहते हैं। मूल्यांकन करते समय भी यह अवश्य सोचें कि आपका लक्ष्य क्या और आपके द्वारा चयन किए गए विषय कैेस आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में आपकी सहायता कर सकते हैं। इसके अलावा विषय के प्रति अपनी रूचियों को भी अपने ध्यान में रखें। आत्म-मूल्यांकन करने से आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करने में भी एक दिशा प्राप्त होगी।
विषय से सम्बन्धित ज्ञान को भी परखें
जाहिर है आपका फोकस ऐसे विषय के चुनाव पर अधिक होगा, जिसे आपने बारह में पढ़ा है। इसलिए विषय का चयन करते समय विषय से संबंधित अपने ज्ञान की परख करना भी जरूरी है। कई छात्र बिना सोचे समझे विषय का चयन तो कर लेते हैं, लेकिन विषय में कठिनाई का स्तर बढ़ने पर उन्हें तमाम दिक्कते आने लगती है। इसलिए उन विषयों पर गंभीरता से विचार करें, जिन्हें आप अच्छी तरह समझते हैं, क्योंकि आगे चलकर वहीं विषय आपके कॅरिअर की नींव बनेगा। इसलिए विषय का चयन करते समय अन्य विषयों से उसकी तुलना अवश्य करें।
ज्ञान और अनुभव की उपयोगिता
कहते है शिक्षा ही अच्छे भविष्य निर्माण की नींव होती है, इसलिए यह आकलन अवश्य करें कि आप स्नातक में जिस भी विषय का चयन करने वाले हैं, उससे मिलने वाले ज्ञान और अनुभव को आप किस तरह से अपने वास्तविक जीवन में अमल में ला सकते हैं। इसलिए ऐसे विषयों का चयन करें जो आपको पेशेवर दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार करें।
नये दृष्टिकोण को आजमाने से न हिचकें
आत्म मूल्यांकन के आधार पर विषय चयन की रणनीतियों को समायोजित करने को एकदम तैयार रहें। यदि कुछ भी काम नही कर रहा है तो फिर एक अलग दृष्टिकोण को आजमाने से बिलकुल न डरें। क्योंकि हो सकता है कि इससे आपको अपने शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन तकनीक या कठिन विषयों को अधिक समय देनें जैसे कुछ तात्कालिक बदलाव करने की आवश्यकता पड़े, हालांकि यह आपको दीर्घकालिक लाभ प्रदान कर सकता है। लचीला रूख् रखना किसी भी विषय में विशेषज्ञता प्राप्त करने की चाबी होती है। लचीलेपन के लिए आप अपने शिक्षक, सीनियर्स और विषय विशेषज्ञों आदि से बात कर उनकी परामर्श के अनुसार कार्य कर सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।