छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति पाने का अवसर Publish Date : 31/08/2024
छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति पाने का अवसर
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
कोर्टेवा एग्रीसाइंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा मान्यता प्राप्त कृषि, जैव प्रौद्योगिकी, कीट विज्ञान, प्रजनन आदि क्षेत्रों में स्नातक, स्नातकोत्तर या पीएचडी पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत तथा स्टेम विषयों के साथ 11वीं और 12वीं करने वाली छात्राओं के लिए श्कोर्टवा एग्रीसाईस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25श् की शुरुआत की गई है। आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 6,00,000 रुपये से कम होनी चाहिए। आवेदकों का चयन पात्रता मानदंड, दस्तावेज सत्यापन और टेलिफोनिक इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित 11वीं और 12वीं की छात्राओं को 10,000 रुपये, स्नातक की छात्राओं को 25,000 रुपये तथा स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट करने वाली छात्राओं को 50,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। आवेदकों के पास दाखिला प्रमाण-पत्र व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 सितंबर, 2024
आवेदन लिंक : https://tinyurl-com/3fc7rnst
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।