सीयूईटी ही एकमात्र विकल्प नही Publish Date : 15/08/2024
सीयूईटी ही एकमात्र विकल्प नही
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
पसंद के कॉलेज में एडमीशन नही मिलने पर अन्य विकल्पों के साथ आप सर्टिफिकेशन या डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं-
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एक प्रवेश-परीक्षा है। यदि आपने 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की है, तो आप इस परीक्षा में जरूर शामिल हुए होंगे। मई 2024 में सीयूईटी का आयोजन किया गया था। कुछ ही दिनों में परिणाम जारी होने वाले हैं, तो ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल उठना स्वाभाविक ही है कि सीयूईटी में असफल होने या पसंदीदा कॉलेज में एडमीशन न मिलने पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आपके पास और क्या क्या विकल्प हो सकते हैं? किसी भी असामान्य परिस्थिति में सीयूईटी के अलावा आप अन्य विकल्पों की ओर रुख कर सकते हैं।
मेरिट बेस्ड होते हैं एडमिशन
उच्च शिक्षा प्राप्त करने का केवल सीयूईटी ही एकमात्र माध्यम नहीं होता है। किसी भी परिस्थितिवश यदि आपको सीयूईटी के जरिये स्नातक में प्रवेश नहीं मिल पाता तो आप विभिन्न मुक्त विश्वविद्यालयों में पंजीकरण करके पसंदीदा कोर्स में एडमीशन प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, दिल्ली यूनिवर्सिटी और इग्नू जैसे संस्थानों में भी स्नातक कोर्स में एडमीशन ले सकते हैं। छात्राएं नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) में मेरिट लिस्ट के आधार पर स्नातक कोर्स के लिए आवेदन कर सकती हैं।
अपनी पसंद के कॉलेज में एडमीशन नहीं मिलने परः
कई छात्र ऐसे होंगे जो इस परीक्षा को पास तो कर लेंगे, लेकिन उन्हें अपनी पसंद के कॉलेज या स्नातक कोर्स के लिए आवश्यक मेरिट तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसी स्थिति में आप गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, भारती विद्यापीठ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी), जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन इत्यादि में आईपीयू सीइटी, बीयूएमएटी, एसईटी, जेएमआई, एआईएमए यूजीएटी जैसी प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से एडमीशन ले सकते हैं। छात्राएं नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) में मेरिट लिस्ट के आधार पर स्नातक कोर्स के लिए आवेदन कर सकती हैं।
वोकेशनल कोर्स का करें चयन
अगर आपने सीयूईटी के जरिये ही प्रवेश लेने का सोचा है, तो आपको अगले वर्ष पुनः सीयूईटी परीक्षा में शामिल होना होगा। ऐसे में आपका एक वर्ष बर्बाद न हो इसका सबसे अच्छा विकल्प ऑफ-बीट कोर्स यानी वोकेशनल और कौशल आधारित कोर्स हो सकता है। जॉब मार्केट में आप देश के विभिन्न मुक्त-विश्वविशलयों में अपना पंजीकरण कर अपने इच्छित कोर्स में एडमीशन ले सकते हैं। स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, दिल्ली यूनिवर्सिटी और इग्नू जैसे संस्थानों में भी आप स्नातक कोर्स में एडमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
ओपन-सकूल् में आप अपनी पसंद के कोर्स में एडमीशन लेने के बाद आप विभिन्न प्रकार की होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप स्नाकोत्तर कक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।