कॉमर्स छात्रों के पास भी करियर चयन करने के लिए विकल्प रहते हैं मौजूद      Publish Date : 14/08/2024

     कॉमर्स छात्रों के पास भी करियर चयन करने के लिए विकल्प रहते हैं मौजूद

                                                                                                                                                                                 प्रोफेसर आर. एस. सेंगर

कॉमर्स का क्षेत्र हमारे रोजमर्रा के लेनदेन से जुड़ा हुआ होता है, इसलिए मल्टीनेशनल कंपनियां हो या स्टार्टअप सभी में हिसाब किताब में माहिर पेशेवरों की जरूरत होती है। जिनके पास सांख्यिकी की अच्छी समझ, रणनीतिक दृष्टिकोण और कारपोरेट जगत में इसकी उपयोगिता की जानकारी और उसके प्रति जिज्ञासा होती है। ऐसे पेशेवरों के लिए इस क्षेत्र में अवसर की कमी नहीं रहती है। लेकिन जरूरी है अपने लिए सही कोर्स का चयन करना, कुछ ऐसे चुनिंदा कोर्स है जो बेहतरीन करियर बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

इस क्षेत्र में  भी होती है रोजगार की असीम संभावनाएं

कॉमर्स मैं डिग्री हासिल करने के बाद आप वित्तीय विश्लेषक निवेशक बैंक कर प्रमाणित वित्तीय योजना कर कंपनी सचिव, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डिजिटल मार्केटिंग और क्रेडिट मैनेजर आदि पदों पर कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर सकते हैं।

12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रोफेशनल कोर्स

कॉमर्स विषय में 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए कई लोकप्रिय प्रोफेशनल कोर्स भी विभिन्न विश्वविद्यालय में उपलब्ध है। आप बैचलर ऑफ कॉमर्स, बीकॉम चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कंपनी सेक्रेटरी, बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ़ कॉमर्स इन बैंकिंग एंड इंश्योरेंस जैसे किसी कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।

कॉमर्स के साथ गणित भी ले

12वीं के बाद कॉमर्स और गणित के संयोजन के साथ आप बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर आफ मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर इन फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, बीए, बीएससी इन इकोनॉमिक्स या एलएलबी, चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट, बीएससी स्टैटिसटिक्स, बीएससी ऑनर्स मैथ्स, बैचलर ऑफ़ इंटरनेशनल बिजनेस एंड फाइनेंस आदि कई कोर्स भी कर सकते हैं।

कंप्यूटर कोर्स भी है उपलब्ध

वर्तमान में आईटी उद्योग की विश्व स्तर पर बढ़ती मांग के कारण कंप्यूटर और उसके एप्लीकेशन विशेषज्ञों के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है। कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद सांख्यिकी के साथ कंप्यूटर संबंधित ज्ञान को बढ़ाने वाले कुछ कोर्सेज, वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट, डिग्री इन ई-कॉमर्स, डिजिटल बैंकिंग कोर्सेज, टैली इआरपी कोर्स, सर्टिफिकेट इन कंप्रेस्ड अकाउंटिंग और B.Com इन कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि विषय मौजूद है, जिसमें भी आप अपने ज्ञान को आगे बढ़ा सकते हैं और अच्छे करियर को पा सकते हैं।

कैसे करें उच्च वेतन वाले कोर्स का चुनाव

12वीं कॉमर्स के बाद उच्च वेतन वाले कोर्स चुनना एक बेहतरीन विकल्प है। आप उन विषयों की पहचान करें, जिन्हें आप पढ़ना पसंद करते हैं। इसके अलावा प्रत्येक कोर्स से जुड़े अवसर और आवश्यकताओं को समझने के लिए विभिन्न क्षेत्रों उद्योगों और नौकरी की भूमिकाओं का पता लगाएं। आप उभरते करियर रुझानों वाले उद्योगों और क्षेत्र की तलाश कर सकते हैं, जो उच्च कमाई की संभावना प्रदान करते हैं।

कौन से हैं प्रमुख संस्थान

दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली।

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ।

एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली।

आगरा विश्वविद्यालय आगरा।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी।

क्राइस्ट  यूनिवर्सिटी बेंगलुरू आदि।

लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल   कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।