इंटर्नशिप रोजगार दिलाने में होती है लाभकारी Publish Date : 28/07/2024
इंटर्नशिप रोजगार दिलाने में होती है लाभकारी
प्रोफसर आर. एस. सेंगर
विफलता तब तक हार नहीं सकती जब तक आप उसे स्वीकार नहीं कर लेते-
आजकल रोजगार पाने के लिए कंपटीशन बढ़ता चला जा रहा है। इस पेशेवर दुनिया में नेटवर्किंग स्किल और कौशल अधिक मायने रखते हैं और इसका सबसे बेहतरीन उपाय है इंटर्नशिप। इंटर्नशिप को अक्सर अच्छी नौकरी पाने की श्रेणी के रूप में देखा जाता है। यदि आप भी पेशेवर दुनिया में कदम रखने वाले हैं तो आपको भी इंटर्नशिप के बारे में एक बार विचार अवश्य करना चाहिए। यह आपकी जॉब प्रोफाइल में चार चांद लगा सकती है।
इंटर्नशिप से न केवल आपको अपने करियर और अपने विकल्पों के बारे में पता चलता है बल्कि इससे आप में कई खूबियां और कौशलों का भी विकास होता है। इसके साथ ही कंपनियां भी ऐसे पेशवारों को ज्यादा चुनौती होती है जिनके पास अतिरिक्त कौशल और ज्ञान होता है।
इंटर्नशिप नेटवर्क बनाने मैं लाभकारी
इंटर्नशिप को सिर्फ पैसा कमाने के नजरिए से ही नहीं देखना चाहिए, बल्कि इसका उद्देश्य इससे कहीं ज्यादा होना चाहिए। इंटर्नशिप के जरिए छात्र अनुभवी पेशवारों से संपर्क कर एक नेटवर्क बनाते हैं जो उनके करियर के विकास के लिए बहुत जरूरी होता है। इंटर्नशिप ऐसे लोगों से मिलने का मौका देती है जो सलाह मार्गदर्शन और भविष्य में नौकरी के अवसर उपलब्ध करा सकते हैं।
इंटर्नशिप की कौशल विकास में है महत्वपूर्ण भूमिका
नेटवर्किंग के साथ-साथ इंटर्नशिप उद्योग के लिए प्रासंगिक व्यावसायिक कौशल और ज्ञान विकसित करने में भी सहायक है। इंटर्नशिप करने से आपकी उससे करियर क्षेत्र में अनुभव मिलता है, जिसे आप पाना चाहते हैं। इससे नौकरी के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारी मजबूत होती है और जब कंपनी इंटरव्यू के लिए आती है तो उसे समय आपके कौशल विकास को देखकर आपका चुनाव कर सकती है।
इंटर्नशिप से दीर्घकालिक लाभ मिलता है
इंटर्नशिप से इंटर्न और कंपनी दोनों को ही दीर्घकालिक लाभ होते हैं, जहां इंटर्न का कंपनी के कामकाज और कर्मचारियों से काफी सहज तालमेल हो जाता है वही कंपनी को एक कुशल और योग पेशावर मिल जाता है। कंपनियां ऐसे पेशेवरों को अधिक महत्व देती है जिन्होंने उनके साथ पहले से ही काम किया होता है। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा इंटर्नशिप में भाग ले और इस दौरान एक अच्छे कार्यकर्ता के रूप में उभर कर कंपनी के अधिकारियों के सामने आएं।
इंटर्नशिप आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक
एक इंटर्न के रूप में आप अपने नए कौशलों की ऐसी माहौल में परख सकते हैं, जो स्थाई नौकरी जितना महत्वपूर्ण नहीं है। संगठन आपसे उम्मीद करता है कि आप अपनी इंटर्नशिप के दौरान सीखते रहें इसलिए आपको अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव महसूस नहीं होगा। इससे तनाव कम होता है और आप अपनी क्षमताओं में आत्मविश्वास विकसित कर सकते हैं।
मार्गदर्शन और सहायता
इंटर्नशिप छात्रों को कार्यस्थल और नेतृत्व की स्थिति में आवश्यक कौशल प्रदान करती है। एक इंटरनेट संचार नेतृत्व समस्या समाधान और टीमवर्क जैसे कौशल इंटर्नशिप के माध्यम से सीख कर उसका बेहतरीन उपयोग कर सकते हैं।
इंटर्नशिप कैसे और कहां से प्राप्त करें
इंटर्नशिप के लिए आप यदि जाना चाहते हैं तो विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे लिंकडइन, उडमी, कोर्सरा, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी अनेक कंपनियां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की इंटर्नशिप उपलब्ध कराती हैं। इसके अलावा विभिन्न समाचार पत्रों में समय-समय पर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते रहते हैं और उनके माध्यम से भी आप इंटनशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों में डायरेक्टेड ट्रेंनिंग ऑफ प्लेसमेंट खुले हुए होते हैं जहां पर छात्रों को करियर और इंटर्नशिप की जानकारी दी जाती है। आप वहां के कार्यालय से संपर्क करके भी इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं। लेकिन आपको एक योजना बनाकर कार्य करना होगा, क्योंकि इस बार आम बजट में घोषित इंटर्नशिप योजना में एक करोड़ युवा अपने नेटवर्क और कौशल को बढ़ाकर करियर में सफल हो सकते हैं।
आम बजट में इंटर्नशिप योजना को महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि इसके माध्यम से छात्रों का हुनर मजबूत होगा और वह किसी भी उद्योग से जुड़कर अपना करियर बना पाएंगे।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।