12वीं कक्षा के बाद कॅरिअर विकल्प Publish Date : 15/05/2024
12वीं कक्षा के बाद कॅरिअर विकल्प
डॉ0 आर. एस. सेंगर
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी ने कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्रों के लिए 'स्वयं ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म पर फ्री ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है। एनसीईआरटी द्वारा पेश किए जा रहे मैसिव ओपन लर्निंग कोर्स (एमओओसी) एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित है, जिनमें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए 11 विषयों से संबंधित कुल 28 ऑनलाइन कोर्सेज स्वयं पोर्टल पर मौजूद है। इन कोर्सेज की मदद से छात्रों को पाठ्यक्रम से इतर अतिरिक्त शैक्षणिक ज्ञान व कौशल प्राप्त करने में मदद मिलेगी। छात्र ऑनलाइन पंजीकरण के जरिये अपने पसंदीदा कोर्स में शामिल हो सकते हैं।
इन विषयों की होगी समझ ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों के लिए अकाउंटेंसी, जीव विज्ञान, बिजनेस स्टडीज, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, गणित, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र जैसे विषयों के लिए स्वयं प्लेटफॉर्म पर फ्री ऑनलाइन कोर्स मौजूद है। इसके अतिरिक्त बारहवी के छात्र उपरोक्त कोर्सेज के अलावा अंग्रेजी कोर्स के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इन विषयों की शुरुआती समझ विकसित करने में ये कोर्स उपयोगी साबित होगे।
कोर्स की खासियत
स्वयं प्लेटफॉर्म के सहयोग से एनसीईआरटी द्वारा प्रदान किए जा रहे इन ऑनलाइन कोर्सेज के लिए देश के प्रतिष्ठित शिक्षकों द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया जाएगा। 24 सप्ताह के इन ऑनलाइन कोर्स का माध्यम अंग्रेजी व हिंदी दोनों है। छात्रों की पढ़ने की सुविधा को आसान बनाने के लिए स्वयं पोर्टल पर वीडियो लेक्चर, आसानी 1 से डाउनलोड और प्रिंट करने के लिए रीडिंग मैटेरियल, स्वयं का मूल्यांकन करने के लिए सेल्फ असेसमेंट टूल्स और ऑनलाइन डिस्कशन मंच प्रदान किया जाएगा, जिसमें छात्रों को शिक्षकों व अपने साथियों से संदेश को दूर करने और ऑनलाइन चर्चा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
फ्री ऑनलाइन कोर्स के फायदे
स्वयं प्लेटफॉर्म द्वारा शुरू किए गए ये कोर्स उन छात्रों के लिए अधिक उपयोगी है, जो दसवीं के बाद ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश करने वाले हैं। इससे छात्रों को कक्षा के शुरुआती सत्र में विषय के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी। साथ ही ये ऑनलाइन कोर्स ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए परीक्षा दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। इस कोर्सेज का उद्देश्य छात्रों के सीखने के स्तर को बेहतर बनाने और विषयों में अच्छे परिणाम लाने के लिए तैयार करना है।
प्रमाण-पत्र भी पाएं
एनसीईआरटी के फ्री ऑनलाइन कोर्स में पंजीकरण के लिए स्वयं पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट swayam.gov.in पर जाकर कोर्स लिंक पर क्लिक करें। फ्री ऑनलाइन कोर्स में आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 सितंबर, 2024 और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2024 निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त छात्रों के लिए 29 से 30 सितंबर, 2024 तक असेसमेंट टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को एक प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।
लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।