गूगल पीएचडी फेलोशिप में हों शामिल Publish Date : 07/05/2024
गूगल पीएचडी फेलोशिप में हों शामिल
डॉ0 आर. एस. सेंगर
गूगल पीएचडी फेलोशिप प्रोग्राम के लिए पीएचडी में अध्ययनरत छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। गूगल पीएचडी फेलोशिप स्नातक छात्रों को पीएचडी करने में सहायता करती है, साथ ही उन्हें गूगल रिसर्च मेंटर से जुड़ने का मौका देती है। गूगल पीएचडी फेलोशिप कार्यक्रम द्वारा कंप्यूटर साइंस और संबंधित क्षेत्रों में असाधारण और नवीन शोध करने वाले उत्कृष्ट छात्रों की पहचान की जाएगी। गूगल पीएचडी फेलोशिप प्रोग्राम का उद्देश्य समावेशी शोध समुदायों को बढ़ावा देना और विविध पृष्ठभूमि के लोगों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। फेलोशिप की अवधि के दौरान छात्रों को पीएचडी प्रोग्राम में पूर्णकालिक रूप से नामांकित रहना होगा।, उम्मीदवार आधिकारिक लिंक https://tinyurl.com/ztfu4d48 पर जाकर 08 मई, 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।