डिजिटल उत्पादों को संवारने की कला Publish Date : 11/04/2024
डिजिटल उत्पादों को संवारने की कला
डॉ0 आर. एस. सेंगर एवं डॉ0 वर्षा रानी
वर्तमान समय में कंपनियों को ऐसे लोगों की खूब जरूरत पड़ रही है, जो उनके डिजिटल उत्पाद या सेवाओं को यूजर के लिए अधिक आसान और उपयोगी बना सकें। ऐसे में यदि आपको ऐसे मौकों का लाभ उठाना है, तो यूजर इंटरफेस (यूआई) और यूजर एक्सपीरिएंस (यूएक्स) का स्किल सीखना होगा। वैश्विक और फ्रीलांस मौकों के इस स्किल को कैसे अपना सकते हैं, बता रहे हैं हमारे विशेषज्ञ डॉ0 आर. एस. सेंगर-
हाल ही में जारी की गई लिंकडइन की एक रिपोर्ट के अनुसार यूएक्स/यूआई डिजाइनिंग का स्किल कामकाजी दुनिया के शीर्ष पांच सबसे अधिक मांग वाले कौशलों में से एक है। इस दौर में बैंकिंग जैसी जटिल आर्थिक गतिविधि से लेकर ई-पोर्टल पर खरीदारी जैसी सामान्य गतिविधियां तक को मोबाइल, लैपटॉप या इस प्रकार के ही माध्यमों से किया जा रहा हैं। ऐसे में वेबसाइट या ऐप या ऐसी डिजिटल सेवाओं के उस पक्ष को, जिससे यूजर जुड़ा होता है, बेहतर बनाने के काम में भी काफी वृद्वि हुई है।
इसे यूजर इंटरफेस कहते हैं। एडोब के एक सर्वे में शामिल 90 फीसदी विभाग के प्रमुखों ने बताया कि उनकी कंपनियों में यूएक्सस / यूआई डिजाइनरों की संख्या बढ़ाना आज की एक प्रमुख प्राथमिकता है, जबकि 73 प्रतिशत अगले पांच वर्षों में अधिक से अधिक यूएक्स/यूआई डिजाइनरों को नियुक्त करने की योजना बना रहे थे।
किस प्रकार का होता है यह स्किल
यूआई और यूएक्स दोनों ही किसी भी डिजिटल उत्पाद के दो महत्वपूर्ण पहलू होते हैं। यूआई डिजाइन किसी डिजिटल प्रोडक्ट जैसे वेबसाइट या ऐप के डिजाइन, रंग और देखने योग्य विभिन्न तत्वों पर केंद्रित होती है, ताकि यह उपयोग में आसान, मजेदार व दिखने में आकर्षक हो।
जबकि यूएक्स डिजाइनर का ध्यान इस उत्पाद का उपयोग करने वाले लोगों को आने वाली समस्याओं और उनके समाधान अपनी डिजाइन के माध्यम से पेश करने पर होता है। इसके लिए यूजर्स के दिमाग को समझना और उसके अनुसार डिजाइन तैयार करनी होती है।
वेबसाइट डिजाइन से कैसे है अलग
वेब डिजाइनर जहां वेबसाइट के सौंदर्यबोध, उपयोग और खाके पर ध्यान देते हैं और उसे अलग-अलग डिवाइस के अनुसार बनाते हैं। वहीं, यूआई/यूएक्स डिजाइनर सिर्फ वेबसाइट ही नहीं, ऐप, चौटबॉट्स जैसे अन्य डिजिटल उत्पाद या सेवाओं के लिए भी काम करते हैं। वे इसके सौंदर्यबोध, डिजाइन व यूजर के बेहतर अनुभव को ध्यान में रखते हैं। वे यूजर रिसर्च भी करते हैं।
सलाह इंडस्ट्री की
यूआई/यूएक्स डिजाइनर के रूप में, आपका पोर्टफोलियो सबसे महत्वपूर्ण है। आप व्यक्तिगत प्रोजेक्ट पर काम करके, बॉलटरी वर्क करके या डिजाइन प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपना पोर्टफोलियो मजबूत बना सकते हैं। यहां बड़ी कंपनियां कौशल को डिग्री से ज्यादा वरीयता दे रही है, ऐसे में डिजाइन और क्रिएटिविटी में कुशल युवा अनुभव के दम पर काफी आगे जा सकते हैं।
कहां मिलेगा काम
यह वैश्विक मौकों का स्किल है। आप फ्रीलांस वर्क भी कर सकते हैं। हेल्थकेयर सेक्टर, बैंकिंग इंडस्ट्री, एजुकेशनल ऑनलाइन मंच, सोशल मीडिया प्लेटफार्म, ई-कॉमर्स पोर्टल्स, मीडिया एवं इंटरनेट तथा सरकारी ऑनलाइन मंचों पर भी अवसर मौजूद हैं। डिजाइन असिस्टेंट, सीनियर यूएक्स डिजाइनर, लीड यूएक्स डिजाइनर, यूआई/यूएक्सा इंजीनियर जैसे पदों पर काम मिलता है।
वेतन कितना होगाः
भारत में शुरुआती सैलरी 15 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है।
व्यावहारिक प्रशिक्षण भी है जरूरी
- बूटकैप एवं स्वतंत्र प्रोजेक्ट्स पर कार्य करें।
क्या हो रोडमैप
अपस्किलिंग के द्वारा
- किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास करके यूएक्सयूआई डिजाइनिंग के शॉर्ट टर्म ऑनलाइन / ऑफलाइन कोर्स कर सकते हैं।
- ऐसे में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे एचटीएमएल या सीएसएस भी आपको सीखनी होगी।
- ग्राफिक डिजाइन की समझ बनाएं।
पारंपरिक डिग्री का विकल्प
नए सिरे से डिग्री कोर्स करने के लिए यूआई/यूएक्स स्पेशलाइजेशन के साथ डिजाइन में बैचलर्स डिग्री की राह पकड़ सकते हैं। कंप्यूटर साइंस, ग्राफिक डिजाइन या वेब प्रोग्रामिंग, बीटेक ग्रेजुएट आदि इस स्किल को बहुत सहजता से अपना सकते हैं।
यूआई / यूएक्स डिजाइन में यूजी और पीजी डिप्लोमा के भी विकल्प उपलब्ध है। देश के कई नामी सरकारी और निजी संस्थान यह कोर्स कराते हैं। इनमें से ज्यादातर में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम होता है। जैसे पर्ल एकेडेमी, एमआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, निफ्ट दिल्ली आदि।
स्वतंत्र प्रोजेक्ट करें- टेक स्किल के बूटकैप उन व्यक्तियों के लिए उपयोगी होते हैं, जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं या फिर अपने कौशल का विस्तार करना चाहते हैं। यूआई/यूरक्स डिजाइनिंग के ऐसे बूट से 40 सप्ताह में समाप्त किए जा सकते हैं। इनसे डिजाइन, प्रोटोटाइप आदि में व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ एक पेशेवर पोर्टफोलियो बनाने में मदद मिल सकती है। अगर कोई अन्य तकनीकी स्किल है, तो दसवीं के बाद भी बूट किए जा सकते हैं।
जरूरी सॉफ्टवेयर सीखें
कायरफ्रेमिंग प्रोटोटाइप इन्फॉर्मेशन आर्किटेक्चर सीखें एडोब डिजाइन टूल, एडोब एक्सडी, स्केच, फिम्मा पर पकड़ बनाएं फोटोशॉप और आफ्टर इफेक्ट्स में भी कौशल बनाएं।
पोर्टफोलियो बनाएं और दर्शाएं
- कोई केस स्टडी लेकर उसकी डिजाइनिंग का अपना पोर्टफोलियो बनाएं। इसके लिए Mentor, Cruise, Udemy के ट्यूटोरियल देखें या यूट्यूब पर UTUX design portfolio tips लिखकर सर्व करें। कई डियो ट्यूटोरियल मिल जाएंगे।
- पोर्टफोलियो को Behance, Dribbble, Designmodo India जैसे मंचों पर साझा करें और फ्रीलांसिंग के काम के लिए Linkedin, Upwork and Fiverr आदि पर पोर्टफोलियो साझा कर सकते हैं।
ऑनलाइन कोर्स के मंच
- Coursera (कोर्सः स्पेशलाइजेशन इन यूएक्स एंड यूआई इंट्रोडक्शन टू यूजर एक्सपीरिएस डिजाइन बार जॉर्जिया टेक) - (ये कोर्स निशुल्क है) गूगल यूएक्स डिजाइन सर्टिफिकेशन- (सशुल्क) Udemy (कोर्स फिम्मा यूआई/यूएक्स डिजाइन एसेंशियल)।
- Great Learning (कोर्स: 2024 यूआई/यूएक्स डिजाइन फंडामेंटल्स फॉर बिगनर्स (linkedin learning) कोर्स यूआई डिजाइन (WEdex) (यूआईयूएक्स बूटप) Hackdesign, Figma (निशुल्क ट्यूटोरियल कटेट) ।
लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।