इंस्टाग्राम का नया फीचर, अब डीएम (डायरेक्ट मैसेज) भी कर सकते हैं शेड्यूल      Publish Date : 07/04/2025

इंस्टाग्राम का नया फीचर, अब डीएम (डायरेक्ट मैसेज) भी कर सकते हैं शेड्यूल

                                                                                                         प्रोफेसर आर. एस. सेंगर एवं इं0 कर्तिकेय

इंस्टाग्राम, जो मेटा का लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, ने हाल में एक नया फीचर पेश किया है, जिससे आप डायरेक्ट मैसेज (डीएम) शेड्यूल कर सकते हैं! यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो मीम्स आदि शेयर करना चाहते हैं, अपने दोस्तों को किसी समय विशेष पर मैसेज भेजना चाहते हैं या क्रिएटर्स, जो अपनी ऑडियंस से सही समय पर जुड़ना चाहते हैं।

इन चार स्टेप्स में शेड्यूल करें डीएम

1. इंस्टाग्राम ओपन करें और होम स्क्रीन से दाईं ओर स्वाइप करें या ऊपर दाईं ओर मैसेज आइकन पर टैप करें।

2. जिस व्यक्ति को मैसेज भेजना चाहते हैं, उसकी चैट खोलें। अपना मैसेज टाइप करें।

3. सीधे सेंड बटन दबाने की बजाय, उसे थोड़ी देर दबाकर होल्ड रखें। इसके बाद आपको एक नया विकल्प शेड्यूल मैसेज दिखाई देगा।

4. इस पर मैसेज भेजने की तारीख और समय को सेट करें। फिर नीले बटन पर टैप करें। इस प्रकार अब आप भी अपने दोस्तों को सरप्राइज मैसेज भेज सकते हैं।

  • आप इस फीचर पर 29 दिन तक पहले तक के मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं।
  • जब भी आप चैट खोलेंगे, तो हर बार शेड्यूल मैसेज का बैनर दिखाई देगा।
  • बैनर पर टैप करेंगे, तो शेड्यूल किए गए सारे मैसेज दिखेंगे।

लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।