ज़िदगी के मायने समझाते बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स Publish Date : 30/07/2023
ज़िदगी के मायने समझाते बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स
“ज़िन्दगी क्या है? ”ये एक ऐसा सवाल है जिसका आज तक कोई सटीक उत्तर नहीं दे पाया है। कोई इसे गम का सागर कहता है, तो कोई इसे खुशियों की सौगात मानता है. तो आइये आज हम जीवन को लेकर विश्व के महानतम लोगों के विचार जानते है’’
मरते सभी लोग हैं. परन्तु वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं।
विलियम वालेस
तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ ज़िन्दगी चलती जाएगी।
राबर्ट फ्रोस्ट
जीवन की लम्बाई नहीं, बल्कि उसकी गहराई मायने रखती है।
राल्फ वाल्डो एमरसन
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़त्म हो चुकी होती है।
जार्ज हेबर्ट
जितना मैंने सोचा था, ज़िन्दगी उससे कहीं अधिक छोटी है।
अब्राहम कहन
काश आप अपनी ज़िन्दगी के सारे दिन जी पातें।
जोनाथन स्विफ्ट
जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे चीज में लगाने से है जो इसके बाद भी रहे।
विलियम जेम्स
किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले मैं अपनी कितनी ज़िन्दगी लगाते हैं।
हेनरी डेविड थोरौ
जीवन का उद्देश्य है कि हमारा जीवन उद्देश्य भरा हो।
राबर्ट ब्य्रने
सब कुछ जान लिया गया है सिवाय इसके कि हम जीवन जियें कैसे.
जीन पॉल सर्तरे
आप एक ही बार जीते हैं, पर अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी होता है।
में वेस्ट
जीवन वो है जो आपके साथ तब होता है जब आप अपनी अन्य योजनाएं बनाने में व्यस्त होते हैं।
जॉन लेनन
आपकी सबसे अच्छी मित्र, अच्छी किताबें, और चिंता मुक्त अन्तः कारण यही एक आदर्श जीवन है।
मार्क ट्वैन
मुझे मौत का भय नहीं है; मैं तो बस उस वक्त वहां होना नहीं चाहता।
वूडी एलेन
कभी-कभी प्रश्न जटिल होते हैं और उत्तर बहुत ही सरल।
डॉ सेयस
वास्तविकता मेरे जीवन को बर्वाद करती जा रही है.
बिल वाटरसन
दो संभावनाएं मौजूद हैंः या तो ब्रह्माण्ड में हम अकेले हैं या अकेले नहीं हैं, हालांकि यह दोनों एक बराबर भयानक हैं.
आर्थर सी. क्लार्क
मौत जीवन का अंत करती है, किसी रिश्ते का नहीं।
मिच ऐल्बोम
जीवन कठिन है, ये और भी कठिन हो जाता है अगर आप बेवकूफ होते हो।
जॉन वेन
जीवन से बच कर आप शांति नहीं पा सकते।
वर्जिनिया वूल्फ
जहाँ प्रेम है वहां जीवन है।
महात्मा गाँधी
गलतियाँ करने में बिताया गया जीवन ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है, बल्कि बिना कुछ किये बिताये गए जीवन से कहीं अधिक उपयोगी भी है।
जॉर्ज बर्नार्ड शा
जीवन, इसका आनंद लेने के लिए है, सहने के लिए नहीं।
गोर्डन बी. .हिन्क्ले
चीजें बदलती है. और दोस्त आते और चले जाते हैं. ज़िन्दगी कभी भी किसी के लिए रूकती नहीं।
स्टीफेन चोबोस्की
जीवन शैलीयों में नही बंटा. वो डरावना है, रोमांटिक है, दुखद है, हास्यपूर्ण है, विज्ञान कथा है, जासूसी उपन्यास है. और जानते हैं, इसमें थोड़ी सी अश्लीलता भी है अगर आप भाग्यशाली हों।
एलेन मूर
सबसे आवश्यक चीज है कि आप अपने जीवन का आनंद लें खुश रहे बस यही मायने रखता है।
ऑड्रे हेपबर्न
जीवन; हम जो चाहें उसे देने के लिए बाध्य नहीं है।
मार्गरेट मिशेल
जीवन को केवल पीछे देखकर समझा जा सकता है; लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए।
सोरेन कीर्कगार्ड
वो कभी वापस नहीं आएगी, यही वो चीज है जो ज़िन्दगी को इतना मधुर बनाती है।
एमिली डिकिन्सन
मौत से मत डरो; नहीं जी गयी ज़िन्दगी से डरो. तुम्हे हमेशा के लिए नहीं जीना है, तुम्हे बस जीना है।
नैटली बैबिट
इसलिए मत रो क्योंकि सब ख़त्म हो गया, बल्कि मुस्कुराओ कि ऐसा हुआ।
डॉ. सियस
तुम्हे ऐसे नाचना होगा जैसे कि कोई तुम्हे देख ना रहा हो, ऐसे प्यार करना होगा जैसे कि तुम्हे कभी ठेस ना लगे, ऐसे गाना होगा जैसे कि कोई सुनना रहा हो, और ऐसे जीना होगा जैसे की धरती पर ही स्वर्ग हो।
विलियम डब्लू. परके
जीवन को जीना दुनिया की सबसे नायाब चीज है, ज्यादातर लोग बस मौजूद रहते हैं।
ऑस्कर वाइल्ड
जो आप नहीं हैं उसके लिए प्यार किये जाने से अच्छा आप जो हैं उसके लिए नफ़रत किया जाना है.
आंद्रे गिडे
अपनी ज़िन्दगी जीने के बस दो तरीके हैं, पहला, ऐसे कि कुछ भी चमत्कार नहीं है. दूसरा ऐसे कि जैसे सब कुछ चमत्कार ही है।
अल्बर्ट आइंस्टीन
सपनो के चक्कर में जीवन को जीना भूल जाना अच्छा नहीं है।
जे.के रॉलिंग
हो सकता है मैं वहां तक नहीं जा पाया जहाँ तक जाना चाहता था, लेकिन मुझे लगता है मैं वहां तक पहुँच गया हूँ जहाँ तक मुझे पहुंचना चाहिए था।
डगलस एडम्स
हर वो चीज जिसकी तुम कल्पना कर सकते हो वह सच है।
पैब्लो पिकासो
मैं मौत से डरता नहीं हूँ, मैं बस उस समय वहां होना नहीं चाहता।
वुडी ऐलेन
कभी-कभी लोग सुन्दर होते हैं, दिखने में नहीं, उसमे नहीं जो वे बोलते हैं, बस उसमे जैसे कि वे हैं।
मार्कस ज़ुसैक
ज़िन्दगी खुद को खोजने के बारे में नहीं है, ज़िन्दगी खुद को बनाने के बारे में है।
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
ज़िन्दगी साइकिल चलाने के जैसे है. बैलेंस बनाये रखने के लिए, आप को चलाते रहना होता है।
अल्बर्ट आइंस्टीन
दुख की भूलभुलैया से बाहर जाने का एकमात्र तरीका माफ करना है।
जॉन ग्रीन
जब मेरे मरने का वक्त होगा तो वो मैं होऊंगा जो मरेगा, इसलिए मुझे मेरी ज़िन्दगी उस तरह से जीने दो जैसे मैं जीना चाहता हूँ।
जिमी हेंड्रिक्स
झूठ से आराम पाने के बजाये सच से आहत होना बेहतर है।
खालिद हुसैनी
जैसे ही आप सोचते हैं कि अब और गड़बड़ नहीं हो सकती, और गड़बड़ हो जाती है. और जैसे ही आप सोचते हैं कि अब चीजें और ठीक नहीं हो सकती, वो हो सकती हैं।
निकोलस स्पार्क्स
मरने का डर जीने के डर से पैदा होता है, जो इंसान पूरी तरह जीता है वो किसी भी वक्त मरने के लिए तैयार रहता है।
मार्क ट्वेन
जिससे आप प्यार करते हैं और जो आपसे प्यार करता है वो कभी भी एक ही इंसान नहीं होता है।
चक पालाह्न्युक
अगर आप नहीं जानते कि आप कहाँ जा रहे हैं तो कोई भी रोड आपको वहां ले जायेगी।
जॉर्ज हैरिसन
तुम अपनी ज़िन्दगी का हर दिन जी सको।
जोनैथान स्विफ्ट
अगर मेरी ज़िन्दगी का कोई मतलब होना है तो मुझे खुद इसे जीना होगा।
Rick Riordan, The Lightning Thief
अगर आप ये पढ़ रहे हैं, बधाई हो, आप ज़िन्दा हैं, अगर ये मुस्कुराने की वजह नहीं है, तो मुझे नहीं पता कि वह क्या र्है।
चौड सग
ज़िन्दगी एक किताब है और ऐसे हजारों पन्ने हैं जो मैंने अभी तक नहीं पढ़े हैं।
कैसेंड्रा क्लेयर
मेरा लाइफ का एक्सपीरियंस ये है कि ये जेनर्स में डिवाइडेड नहीं है; ये भयावह है, रोमांटिक है, ट्रैजिक है, कॉमिक है, साइंसफिक्शन काऊबॉय जासूसी उपन्यास है।
एलन मूर
मुझे ये देखना अच्छा लगता है कि एक नौजावान लड़की घर से बाहर निकलती है और दुनिया को गिरेबान से पकड़ती है, ज़िन्दगी बड़ी कुत्ती चीज है, आपको बाहर निकल कर उसके पिछवाड़े पर लात मारनी ही पड़ती है।
माया एंजिलो
ज़िन्दगी दर्द भरी है जनबा, जो कोई भी इससे अलग कुछ बोलता है तो समझ लें कि वो कुछ बेच रहा है।
विलियम गोल्डमैन
ये कहा जाता है कि मरने से ठीक पहले आपकी पूरी ज़िन्दगी आपके आँखों के सामने से गुजर जाती है, यह सच है, इसी को जीवन कहते हैं।
टेरी प्रैटचौट
हम जिसकी उम्मीद करते हैं वो देने के लिए जीवन बाध्य नहीं है।
मार्गरेट मिशेल
अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो उन्हें जाने दें, क्योंकि अगर वे वापस आते हैं, वे हमेशा से आपके थे. अगर नहीं लौटते तो वे कभी आपके नहीं थे।
खलील जिब्रान
मृत न होना जीवित होने की पहचान नहीं है।
ई.ई क्युमिंग्स
मौत ज़िन्दगी का सबसे बड़ा नुक्सान नहीं है, अपतिु सबसे बड़ा नुक्सान वो है जो हमारे जिंदा रहते हुए हम भीतर से मर जाते हैं।
नॉर्मन कजन्स
एक औरत को अपनी ज़िन्दगी जीनी होती है, या इसे ना जी पाने के अफ़सोस के साथ जिंदा रहना पड़ता है।
D-H- Lawrence] Lady Chatterley*s Lover
जो चीजें आप अपने लिए करते हैं वे आपके जाने के साथ चली जाती हैं, लेकिन जो चीजें आप औरों के लिए करते हैं वे आपकी विरासत के रूप में यहाँ रहती हैं।
कालू ऐन्दैक्वे कालू
सभी दिनों में सबसे अधिक बर्बाद किया गया दिन वो है जिस दिन आप हँसे न हों।
निकोलस चौम्फर्ट
अगर मैं एक भी दिल को टूटने से बचा लूँ, तो मेरा जीवन बेकार नहीं जाएगा।
एमिली डिकिन्सन
क्यों नहीं मैंने हर एक चीज को ऐसे ट्रीट करना सीखा जैसे कि वो आखिरी बार हो, मेरा सबसे बड़ा अफ़सोस था कि मैं भविष्य में इतना अधिक यकीन करता था।
जोनैथन सैफ्रान
सच्चा सिपाही जब लड़ता है इसलिए नहीं क्योंकि वो जो उसके सामने है उससे वो नफरत करता है, बल्कि इसलिए क्योंकि वो जो उसके पीछे है उससे वो बहुत मोहब्बत करता है।
जी.के. चेस्टरटन
ज़िन्दगी को बहुत संजीदगी से ना लें. जब इसे एक अच्छे प्रहार की ज़रूरत हो तो इसके मुंह पर मुक्का मारें, तो इस पर हंसें।
कोलीन हूवर
ये तुम्हारी ज़िन्दगी है और ये एक-एक पल करके ख़तम होती जा रही है।
चक पालाह्न्युक
जब मैं किसी को आह भरते सुनता हूँ कि, “ज़िन्दगी कठिन है,” तो मेरा हमेशा पूछने का दिल करता है, “किसकी तुलना में?”
सिडनी जे. हैरिस
जब मैं अपने जीवन के अंत में भगवान् के सामने खड़ी होऊं, तो मैं उम्मीद करती हूँ कि मेरे अन्दर ज़रा सा भी टैलेंट नहीं बचा होगा, और मैं कह पाउंगी कि, “आपने जो कुछ भी दिया मैंने उसका इस्तेमाल लिया है”।
एरमा बौम्बेक
ऐसे जियो जैसे तुम्हे कल ही मरना हो, ऐसे सीखो जैसे तुम्हे हमेशा के लिए जीना हो।
मोहनदास करमचन्द गाँधी
ज़िंदगी का मतलब ऐसा जवाब नहीं है जिस पर सवाल ना उठाया जा सके; ये एक ऐसा सवाल है जिसका कोई जवाब ही नहीं है.
टेरी गुइलमेट्स
भगवान् बहुत सारी कॉमेडी लिखते हैं, लेकिन दिक्कत यह है, वो इतने सारे बुरे कलाकारों के साथ फंस गए हैं जो मजाकिया किरदार खेलना ही नहीं जानते।
गैरिसन केलौर
जीवन निराशा और चुनौतियों से भरा एक अंतहीन संघर्ष है, लेकिन अंत में आप एक हेयर स्टाइलिस्ट ढूंढ ही लेते हैं जिसे आप पसंद करते हैं।
अज्ञात
यह उम्मीद करना कि दुनिया आपके साथ अच्छा व्यवहार करेगी, क्योंकि आप अच्छे हैं, यह एक ऐसी उम्मीद करने की तरह है कि सांड आपको इसलिए नहीं दौड़ायेगा, क्योंकि आप एक शाकाहारी हैं.
डेनिस होले
जीवन की कला नृत्य से ज्यादा एक कुश्ती की तरह है।
मारकस ऑरलियस
स्टूडेंट्स से मैं कहूँगा, “ प्रमुख रूप से लाइफ मल्टिपल चॉइस है, लेकिन अंत में एक कठिन एस्से क्वेश्चन है।
रॉबर्ट ब्रौल्ट
जीवन भविष्य के साथ टकराव की एक श्रृंखला है।
जोस ओर्टेगा वाई गसेट
किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में एक महत्वहीन दिन जैसी कोई चीज नहीं है।
एलेक्जेंडर वुलकॉट
संभावना हमेशा ताकतवर होती है, अपने हुक को तालाब में हमेशा वहां डालो जहाँ तुम्हे सबसे कम उम्मीद हो, कि वहां एक मछली होगी।
ओविड
जीवन में लगभग हर चीज में निकलने से ज्यादा घुसना आसान है।
ऐग्नेज का नियम
और अंत में, ये जीवन में आपके साल नहीं हैं जो मायने रखते हैं. ये उन सालो में आपका जीवन है जो मायने रखता है.
अब्राहम लिंकन
ज़िन्दगी एक शिट सैंडविच है. लेकिन अगर आपके पास पर्याप्त ब्रेड है तो भी आप शिट टेस्ट नहीं करते।
जोनैथन विंटर्स
जीवन सरल है, ये बस आसान नहीं है।
अज्ञात
बिना किसी मकसद का जीवन बिना किसी प्रभाव का जीवन है।
&