खासतौर पर गुरूवार को न करें यह काम      Publish Date : 22/09/2024

                 खासतौर पर गुरूवार को न करें यह काम

गुरूवार के दिन बाल कटवाना, शेविंग करवाना या करना और नाखून आदि को कटवाने से बचना चाहिए क्योंकि गुरूवार का दिन इन सब कर्मों के लिए निषेद माना गया है। ऐसा करने से आपके घर में दरिद्रता का वास तो होता ही है, साथ ही इसका नकारात्मक प्रभाव आपकी सेहत, संतान और आपके सुख पर भी विपरीत होता है।

  • गुरूवार के दिन घर में पौंछा लगाना भी वर्जित माना गया है, इसके साथ गुरूवार के दिन घर के अंदर लगे जालों को भी साफ नही करना चाहिए क्योंकि ऐसा करना धार्मिक दृष्टि से अशुभ माना जाता है।  इसके अलावा गुरूवार के दिन साबुन या सर्फ से कपड़े भी नही धोने चाहिए क्योंकि माना जाता है  कि इस दिन यह सब काम करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और इसका प्रभाव घर की अर्थिक स्थिति पर नकारात्मक रूप से पड़ता है।

  • गुरूवार के दिन महिलाओं को अपने बाल भी नही धोने चाहिए तथा उन्हें स्नान भी बिना साबुन के सादे जल से ही करना चाहिए।

  • किसी भी गृहस्थ मनुष्य को गुरूवार के दिन केले का सेवन नही करना चाहिए क्योंकि गुरूवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा की जाती है और माना जाता है कि केले के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है। यदि आप गुरूवार के दिन केले की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं तो आपको भूल से भी केले का सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से धन-सम्पत्ति का नुकसान होता है।

  • गुरूवार के दिन धन सम्बन्धित कोई लेन-देन भी नही करना चाहिए क्योंकि ऐसा क़रन से आपकी जन्म कुंडली में गुरू ग्रह की स्थिति कमजोर होती है। मान्यता तो यह भी है कि गुरूवार के दिन यदि आप किसी को धन देते हैं तो उसके वापस आने की सम्भावना बहुत कम होती हैं। अतः आपको सलाह दी जाती है कि आप गुरूवार के दिन लेन-देन का काम खूब सोच विचार करने के बाद ही करें।