
अनुवाद के लिए जी-मेल का उपयोग Publish Date : 01/02/2024
अनुवाद के लिए जी-मेल का उपयोग
डॉ0 आर. एस. सेंगर
जी-मेल के मोबाइल एप के द्वारा भी अब किसी भी मेल का दूसरी भाषा में अनुवाद करने की सुविधा को प्रदान किया जा रहा है। हालांकि वेब वर्जन में यह सुविधा काफी पहले से ही मिल रही है। इस प्रक्रिया के माध्यम से अलग-अलग भाषा के लोगों से ई-मेल के माध्यम से संवाद करना अधिक सुलभ हो जाएगा।
जी-मेल के इस ट्राँसलेशन फीचर की सुविधा एन्ड्रॉयड एवं आईओएस दोनों ही प्रकार की डिवाइसों के लिए उपलब्ध करया गया है। यदि आप इनबॉक्स में प्राप्त ई-मेल को अपनी भाषा अथवा मूल भाषा में पढ़ना चाहते हैं तो आप निम्न उपायों को अपनाकर इसे अपने लिए आसान बना सकते हैं-
- अपने स्मार्टफोन में जी-मेल एप को ओपन कर अपने जी-मेल अकाउंट में लॉग इन करें।
- इन बॉक्स में मौजूद ट्राँसलेट की जाने वाली मेल को ओपन करें।
- इस ई-मेल के दाहिने कोने पर स्थित थ्री डॉट्स पर टैप करें। इससे आपको ड्रॉपडाउन मेन्यू में कई सारे विकल्प दिखाई देंगे।
- अब आप टाँसलेट के ऑप्शन का चयन करें और मेल को अनुवाद की जाने वाली भाषा का भी चयन करें।
- इस क्रिया के बाद जी-मेल एप आपके सामने अनुवादी की गई मेल को प्रस्तुत कर देगा।
ध्यान रखेंः अनुवाद की गई मेल में कुछ अशुद्वियाँ भी हो सकती हैं। ऐसे में किसी विषय विशेष से सम्बन्धित मेल को समझने के लिए अनुवाद करने के अन्य माध्यमों की सहायता भी प्राप्त की जा सकती है।
लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।