छात्रों को कृषि की नई तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान की गई Publish Date : 04/12/2023
छात्रों को कृषि की नई तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान की गई
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मोदीपुरम, मेरठ में दिनाँक 02/12/023 दिन शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्य्क्रम में निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन डॉ0 आर. एस. सेंगर ने बताया कि अच्छे से अच्छी कम्पनियों को यूनिवर्सिटी कैम्पस में लाना और विद्याार्थियों को एक अच्छे पैकेज पर रोजगार के अवसर प्रदान कराना विश्वविद्यालय की प्राथमिकताओं में शामिल है और इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनी कंसल रहे।
दुनिया की चार प्रतिष्ठित कम्पनियों में पूर्व में कार्य कर चुके मनी कंसल ने छात्रों को दुनिया भर में ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग आदि नई तकनीकों के माध्यम से कृषि के उपयोग में लायी जा रही तकनीकों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ0 डी. वी. सिंह ने किया जबकि डॉ0सत्यपाल, डॉ0 देश दीपक, डॉ0 एच. एल. सिंह और डॉ0 मुकेश कुमार आदि सभी लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहें।