
मृदा परीक्षण की आवश्यकता और उसकी महत्वता Publish Date : 30/04/2025
मृदा परीक्षण की आवश्यकता और उसकी महत्वता
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
खेती में अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए मिट्टी का सेहतमंद होना बहुत ज़रूरी है और मिट्टी की सेहत पता लगाने के लिए मिट्टी की जांच करना बहुत आवश्यक हैं।
रायबरेली की सॉयल टेस्टिंग लैब के एक्सपर्ट डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि मिट्टी का pH और EC(इलेक्ट्रिकल कंडक्टिविटी) जांचना क्यों जरूरी है। pH से पता चलता है कि मिट्टी खट्टी (अम्लीय) है या मीठी (क्षारीय)। इससे यह समझने में मदद मिलती है कि मिट्टी में पौधों के लिए पोषक तत्व सही मात्रा में हैं या नहीं। EC से मिट्टी में नमक की मात्रा का पता चलता है, जो यह बताता है कि मिट्टी कितनी उपजाऊ है।
अगर आपकी मिट्टी का pH 7.5 से ज्यादा है, तो उसमें ढैंचा जैसी हरी खाद बोने की सलाह दी जाती है, जिससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है। मात्र ₹29 के खर्च में आप अपने खेत की मिट्टी के pH, EC और अन्य मुख्य पोषक तत्वों की जांच करवा सकते हैं। पूरी मिट्टी की जांच (12 पैरामीटर) भी केवल ₹102 में होती है। मिट्टी की जांच कर किसान कम खर्च में बेहतर फसल उगा सकते हैं और अपनी जमीन को लंबे समय तक उपजाऊ बनाए रख सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।