
कंटेंट के एआई टूल्स और रोजगार के अवसर Publish Date : 01/03/2025
कंटेंट के एआई टूल्स और रोजगार के अवसर
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
आजकल विभिन्न कंपनियां और वेबसाइट्स अपने उत्पादों और सेवाओं को लोगों तक पहुँचाने के लिए कंटेंट राइटर्स को काम पर रखती हैं। ऐसे में हमारे विशेषज्ञ आपको बता रहें हैं कि क्या है कंटेंट राइटर्स का काम और इसमें एआई किस प्रकार से आपका मददगार हो सकता है।
कंटेंट राइटिंग का अर्थ है अलग-अलग विषयों पर लेख, ब्लॉग पोस्ट, सोशलमडिया पोस्ट और वेबसाइट्स आदि के कंटेंट लिखना। कंटेंट राइटर्स कंपनी की आवश्यकताओं के अनुसार जानकारियाँ एकत्र करते हैं और उसे आसान, आकर्षक एवं समझने योग्य भाषा में लेचान करते हैं। इसलिए इस क्षेत्र में कामयाब होने के लिए शोध प्रवृति, लेखन में मास्टरी, एकाग्रता और अपनी भाषा पर अच्छी पकड़ के जैसे बेहद जरूरी स्किल्स आवश्यक होते हैं।
उपरोक्त स्किल्स के अतिरिक्त कुछ तकनीकी स्किल्स जैसे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन आदि के बारे में भी जानकारी होना अनिवार्य होता है, जिससे कि उनके लिखे कंटेंट को डिजिटल दुनिया लोग आसानी के साथ खोज सकें।
कंटेंट राइटर की योग्यताः इस क्षेत्र में कार्य प्राप्त करने की दिशा में कुछ डिग्रियाँ आपकी सहायता करेंगी। अंगेजी की डिग्री, मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म, पब्लिक रिलेशन्स, डिजाइन, एडवरटाइजिंग में डिग्री और ऐसी ही कुछ अन्य शैक्षणिक योग्यताएं।
कैसा होता है कामः कंटेंट राइटिंग के विभिन्न प्रकार होते हैं, जैसे -
वेबसाइट कंटेंट राइटरः वेबसाइट कंटेंट राइटिंग के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का ज्ञान होना बहुत आवश्यक होता है।
सोशल मीडिया राइटरः इस प्रकार के कंटेंट राइटर आमतौर पर किसी ब्राँड के सम्बन्ध में कंटेंट लिखते है। इस काम के लिए सोशल मीडिया डोमेन में बदलते एल्गोरिदम का अच्छा होना बहुत आवश्यक है। सोशल मीडिया पर लिखने वाले राइटर जानकारीपूर्ण सेदेश और पोस्ट्स के साथ फॉलोअर्स को जोड़े रखने के जैसा महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।
टेक्निकल राइटरः टेक्निकल राइटर्स कठिन तकनीकी भाषा को सरल भाषा में बदलकर उसे रीडर्स के सामने रखते हैं।
क्रिएटिव कंटेंट राइटरः क्रिएटिव राइठर्स के पास एक कंटेंट स्ट्रक्चर बनाने के लिए आवश्यक कौशल उपलब्ध होते हैं। यह राइटर्स न्यूजलेटर्स, ब्लॉग और लेख आदि अन्य कई विषयों पर लेखन में महारत रखते है।
जॉब प्राप्त करने के कुछ उपयोगी ऑनलाइन लिंक्सः
Freelancer, Upwork and Fiverr आदि। इनके अतिरिक्त, कंटेंट राइटिंग एजेंसियों और डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट्स पर भी हिंदी कंटेंट राइटिंग के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
इस जॉब में एआई का रोलः यदि आपको अपने कार्य के लिए एआई टूल्स का उपयोग सही तरीके से करना आता है, तो यह आपको काफी आगे लेकर जा सकता है। एआई कंटेंट राइटिंग के कुछ उपयोगी टूल्स इस प्रकार से हैं- Google’s Gemini, CharGPT (open AI), Shine Jasper etc.
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।