खेती में कुछ नयापन Publish Date : 15/12/2024
खेती में कुछ नयापन
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
1. गेहूँ बोकर कूंड निकालकर ऐसे ही छोड़ दें।
2. फिर 15 फरवरी के समय कुंडों में गन्ना बुवाई करें।
3. बीज के ऊपर हल्की मिट्टी करें।
4. गेहूँ व गन्ने को एक साथ सिंचाई करें।
5. अप्रैल के आखिर में गेहूँ पकने पर गेहूँ कि कटाई करें।
6. अब आपकी गन्ने कि फसल 2 माह की तैयार है।
7. ऐसा करने से आपको गेहूँ की 3 से 3.5 कुंतल पैदावार मिलेगी. एवं
8. गन्ने में मई में बुवाई किए गए गन्ने के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक पैदावार मिलेगी।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।