लिंक्डइन की ओर से जेनरेटिव एआई फ्री कोर्स Publish Date : 03/12/2024
लिंक्डइन की ओर से जेनरेटिव एआई फ्री कोर्स
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
वर्तमान समय में पढ़ाई से लेकर जॉब मार्केट तक में जेनरेटिव एआई का उपयोग तीव्रता के साथ किया जा रहा है। ऐसें में छात्रों तथा पेशेवरों को इसकी आरम्भिक जानकारी का होना बेहद आवश्यक है, जिससे कि वह जेनरेटिव एआई की सहायता से अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हो सकें।
इस चीज को ध्यान में रखते हुए लिंक्डइन ने ‘‘जेनरेटिव एआई इन लर्निंग एंड डेवलेपमेंट’’ एक फ्री ऑनलाईन कोर्स आरम्भ किया है। यह कोर्स जेनरेटिव एआई के माध्यम से सीखने और विकास की वर्तमान स्थिति का आकलन करने, चुनौतियों से निपटने, एआई की सहायता से श्रिक्षण सामग्री का अपडेशन, जेनरेटिव एआई डाटा का विश्लेषण करने और पेशेवर जीवन में इसका उपयोग करने के विभिन्न तरीकों से परिचय कराएगा।
इस कोर्स के अंत में होने वाली परीक्षा में शामिल होकर जेनरेटिव एआई का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया जा सकता है। जेनरेटिव एआई की तमाम बारीकियों को सीखने के अभिलाषी क्षात्र और पेशेवर इसके अधिकारिक लिंक tinurl.com/4ddcbwaf पर जाकर सीधे इस कोर्स से जुड़ सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।