कंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए अधोमुख श्वानासन Publish Date : 22/11/2024
कंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए अधोमुख श्वानासन
अधोमुख श्वानासन कंधों को मजबूती प्रदान करने के साथ ही शरीर के पॉस्चर को सही करने और हमारी रीढ़ की हड्डी को सुदृढ़ता प्रदान करने का कार्य करता है। हालांकि, आरम्भ में इस आसन को चार से पाँच बार ही करना चाहिए और धीरे-धीरे बढ़ाना चाहिए। यह आसन हमारे शरीर के लचीलेपन को बढ़ाकर हमारे हाथ, पैर पंजे, छाती और पीठ को भी स्ट्रेच करता है। इस आसन को लगातार करने से हमारे तनाव का स्तर भी कम होकर शरीर में रक्त का संचार बेहतर होता है।
रक्त संचार के बेहतर होने से वजन कम करने, त्वचा को तंदरूस्त बनाने और शरीर के प्रत्येक अंग को कम करने में भी सहायता प्राप्त होती है। यदि आपकी कलाई, कमर, पैर की अंगुलियों अथवा भुजाओं में चोट लगी है तो इस आसन का न करें। इसके साथ ही इस आसन को किसी योग्य योगाचार्य की देख रेख में ही करना उचित रहता है।