सस्टेनेबल फाइनेंस समर फैलोशिप Publish Date : 11/11/2024
सस्टेनेबल फाइनेंस समर फैलोशिप
प्रोफसर आर. एस. सेंगर
मार्गन स्टेनली की ओर से सस्टेनेबल फाइनेंस समर फेलोशिप प्रोग्राम के लिए योग्य उम्मीद्वारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस प्रोग्राम को सस्टेनेबल फाइनेंस के क्षेत्र में उभरते हुए लीडर्स को तैयार करने हेतु किया गया है। इस फेलोशिप के लिए स्नातक एवं स्नाकोत्तर के छात्र आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
फेलोशिप की अवधि 10 सप्ताह निर्धारित की गई है। उम्मीद्वारों को अपनी रूचि एव कौशल के आधार पर एक टीम के साथ कार्य करना होगा। फेलोशिप के माध्यम से उम्म्ीद्वार फर्मवाइड और प्रभागी यप्रोग्रामिंगमें भाग लेंगे और उन्हें सेमिनार एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों के साथ नेटवर्क स्थापित करने का अवसर प्राप्त होगा। इस फेलोशिप के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 06 दिसम्बर, 2024 निर्धारित की गई है।
टावेदन करने के अभिलाषी उम्मीद्वार इसके अधिकारिक लिंक tinyurl.com/2czsyt8j पर जाकर ऑनलाईन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।