पीएम इंटर्नशिप योजना Publish Date : 06/10/2024
पीएम इंटर्नशिप योजना
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत सरकार देगी 10वीं पास छात्र को हर महीने मिलेंगे 5000 रूपए, आवेदन शुरू-
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन 12 अक्टूबर से शुरू होंगे। इसके लिए कम से कम दसवीं पास होना चाहिए, जिसके तहत आपको सरकार के द्वारा ₹5000 प्रति महीना दिया जाएगा। केंद्र सरकार के द्वारा पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत बेरोजगार युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं और इंटर्नशिप के माध्यम से बेरोजगारों को स्किल सिखाई जाएगी इसके साथ प्रत्येक उम्मीद्वार को लगभग ₹5000 प्रति महीना स्टाईपेंड भी दिया जाएगा।
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए उम्मीद्वार का केवल 10वीं पास होना आवश्यक है और दसवीं पास कोई भी व्यक्ति इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकता है।
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता की बात करें, तो इसके लिए सिर्फ 10वीं पास योग्यता निर्धारित गई है। इसके अलावा परिवार की वार्षिक आय ₹8,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं पर आवेदन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए। इसके अलावा परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी वाला या आयकर देने वाला व्यक्ति नहीं होना चाहिए।
पीएम इंटर्नशिप योजना आयु निर्धारित सीमा
इस योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तक होनी चाहिए।
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए लाभ
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत भारत सरकार की ओर से ₹5000 प्रतिमाह तक का स्टाईपेंड दिया जाएगा। इसमें 4500 रुपए सरकार के द्वारा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के द्वारा दिए जाएंगे तो वहीं ₹500 कंपनियों द्वारा अपने सिर को सियानी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड द्वारा दिया जाएंगे। इसके अलावा सरकार 1 साल के बाद अलग से 6000 भी देगी।
पीएम इंटर्नशिप योजना आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास में आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए उनमें आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एड्रेस प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज के प्रमाण पत्र और पैन कार्ड का होना आवश्यक है।
पीएम इंटर्नशिप योजना आवेदन प्रक्रिया
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए उम्मीद्वार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको अपने आधार और मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना है। इसके पश्चात अपने शैक्षणिक एवं अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं।
अब आपको इस आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है और अपने आवश्यक जानकारी संपूर्ण रूप से सही-सही भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन का सुरक्षित प्रिंटआउट निकाल लेना है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।